Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाएगी एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन
Maha Kumbh 2025: लक्जरी लाइफ की जिंदगी जीने के बाद अब सनातन धर्म का मर्म समझने प्रयागराज महाकुंभ आईं एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन।;
Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी के पावन तट पर लगे आस्था जन समागम में पुण्य अर्जित करने की कामना लेकर देश विदेश से करोड़ों लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी महाकुंभ आ रही है।
सनातन धर्म का मर्म समझने महा कुम्भ पहुंच रही हैं लॉरेन पॉवेल
लक्जरी लाइफ की जिंदगी जीने के बाद अब सनातन धर्म का मर्म समझने प्रयागराज महाकुंभ आ रही एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद लॉरेन यहां होने वाले कथा और प्रवचनों में भी शामिल होंगी। लॉरेन निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के सानिध्य में हैं और उन्हें वह अपना गुरु और परिवार का हिस्सा मानती हैं। लारेन पॉवेल 13 जनवरी को काशी से प्रयागराज आएंगी अरब महाकुंभ में श्री निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में रुकेंगी।
दस दिन का कल्पवास भी करेंगी पॉवेल
प्रयागराज महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिविर में पॉवेल रुकेंगी। पॉवेल यहां 10 दिन कल्पवास भी करेंगी। इसके साथ ही वह साधुओं की संगत में रहकर सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की बारीकियों से भी रूबरू होंगे। निरंजनी अखाड़े के महंत रविंद्र पुरी बताते हैं कि लॉरेन की सनातम में काफी रूचि है । वह उन्हें अपने पिता की समकक्ष मानती हैं।
लॉरेन बन गई कमला
सनातन धर्म के रंग में रंगी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ में स्वामी कैलाशानंद गिरी ने उन्हें अपना गौत्र दिया। लॉरेन अभी बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में हैं जहां उन्होंने बाबा के दर्शन किए हैं। अपनी लक्जरी जिंदगी और वेशभूषा त्याग कर वह सनातन के रंग ने रंग चुकी है। भगवा वस्त्र धारण कर गले में रुद्राक्ष की माला के साथ अब लॉरेन से कमला बन चुकी हैं। उनके गुरु कैलाशानंद ने उन्हें यह भारतीय नाम दिया है।