लखनऊः पूरे देश और प्रदेश में आज ईद उल अजहा यानी बकरीद धूमधाम से मनाई जा रही है। वहीं राजधानी लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में भी लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अता कर एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी और देश में अमन शांति रहे इसके लिए अल्लाह से दुआ मांगी। नमाज मौलाना रशीद फिरंगी महल की इमामत में अता की गई।
हालांकि इस मुबारक मौके पर स्वाइन फ्लू और बाढ़ के कहर का साया लोगों को सताता रहा। मौलाना रशीद फिरंगी ने मुसलामानों से अपील करते हुए कहा कि इस समय स्वाइन फ्लू जैसे रोग फ़ैल रहे हैं, इसलिए प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना दें और कुर्बान हुए जानवरों का खून नालियों में न बहाएं। बल्कि नगर निगम ने इसके लिए जो जगह निश्चित की है, वहीं उसका निस्तारण करें। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम भाइयों से अपील की कि बकरीद के बजट का 10% हिस्सा बाढ़ पीड़ितों को देकर उनकी हेल्प भी करें।
इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक भी ऐशबाग ईदगाह पहुंचे और सबको बधाई दी।
और क्या बोले राम नाईक
गवर्नर रामनाईक ने कहा कि आज के मौके के लिए जब लोग मुझे ईदगाह से न्योता देने आए? तो मैंने उनसे पूछा कि इस बार क्या विशेष करने जा रहे? तो मुझे बताया गया कि इस साल कई इलाकों में बाढ़ आई है, इसलिए हम लोग बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। बकरीद के बजट का 10% बढ़ पीड़ितों को दे रहे हैं। यह सुनकर मुझे काफी ख़ुशी हुई और इसके लिए यहां के लोगो को बधाई देता हूं।
-सबके साथ भाईचारा और बराबरी हो, यही मुहम्मद साहब का पैगाम है। हमें सोचना चाहिए कि जो हम बोलते हैं, क्या वही वास्तव में करते हैं? बाढ पीड़ितों को मदद करना भी इसमें शामिल है।
-हमारे जनतंत्र में सबके लिए एक ही प्रकार के अधिकार हैं और इसका दायित्व भी हम लोगों पर है। यही बकरीद का भी पैगाम है।
-इसलिए सबके प्रति हम प्यार बढ़ाते जाएंगे, तो लखनऊ, प्रदेश और देश की तरक्की होगी।
यह भी पढ़ें: बकरीद पर शहर में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, खुले स्थान पर नहीं होगी कुर्बानी
बता दें कि इस दिन को मुसलमान अल्लाह की राह में कुर्बानी देकर मनाते हैं। इस्लाम में माह जिलहिज्जा की सच्ची और पक्की इबादत कुर्बानी को ही माना गया है।
यह भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू मुक्त बकरीद मनाने के लिए रहें तैयार, जानें कैसे
जिलहिज्जा हज का महीना कहलाता है। मुसलमानों में इस महीने के पहले 10 दिन अल्लाह की इबादत के लिए विशेष माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: फरंगी महली की अपील: बकरीद पर 10 फीसदी कम खर्च कर करें बाढ़ पीड़ितों की मदद
देखें इस मौके की खुशनुमा तस्वीरें
यह भी पढ़ें: मुस्लिम संगठन की मुसलमानों से अपील, बकरीद पर न दें गोवंश की कुर्बानी
यह भी पढ़ें: मुसलमानों ने बकरीद पर सुरक्षा देने की सरकार से लगाईं गुहार
यह भी पढ़ें: RSS मुस्लिम विंग ने क़ुर्बानी का किया विरोध, कहा- जानवर की जगह केक काटें
यह भी पढ़ें: ईद-उल-अजहा: मानवता की सेवा, कुर्बानी का वास्तविक सार
�