पाक नहीं मसूद पर बैन की बात हो तो भारत को सपोर्ट करेगा चीनः स्वामी

Update: 2016-05-31 23:23 GMT

नई दिल्लीः राज्यसभा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर पर बैन लगवाने में चीन समर्थन दे सकता है। स्वामी ने इस बारे में चीन के फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अफसरों से बात की थी।

क्या कहना है स्वामी का?

-पाकिस्तान पर बैन लगाने के बारे में भारत अपने प्रस्ताव में कुछ न कहे।

-सिर्फ मसूद अजहर के खिलाफ पुख्ता सबूत देते हुए फिर प्रस्ताव पेश करे।

-चीन ने संकेत दिए हैं कि वह ऐसे प्रस्ताव का समर्थन कर सकता है।

-इससे मसूद अजहर की गिरफ्तारी भी हो सकेगी।

-चीन मानता है कि भारत के प्रस्ताव में पाक पर बैन के बारे में ज्यादा जोर था।

राष्ट्रपति प्रणब ने भी उठाया था मुद्दा

-मसूद अजहर पर बैन मामले को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी उठाया था।

-प्रणब ने बाद में कहा था कि चीन इस मामले में सकारात्मक रुख रखता है।

चीन ने लगाया था अड़ंगा

-बता दें कि अप्रैल में यूएन में मसूद को बैन करने पर फैसला होना था।

-कमेटी में शामिल 15 में से 14 देश भारत के प्रस्ताव के पक्ष में थे।

Tags:    

Similar News