नई दिल्ली: भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बैठक के रद्द होने से खफा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को एक ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली। इस भड़ास के बाद इमरान खान ने निकट भविष्य में भारत के साथ वार्ता का रास्ता बंद कर लिया है। बता दें, इस ट्वीट के जरिये इमरान ने भारत भारत के बैठक के रद्द करने वाले फैसले को 'अहंकारी' कहा।
इमरान ने इशारों- इशारों में मोदी पर बोला हमला
यही नहीं, इमरान ने इशारों- इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। वहीं, इमरान के ट्वीट का रिप्लाई करने से भारतीय विदेश कार्यालय ने इनकार कर दिया है। दरअसल, विदेश मंत्रियों की वार्ता के रद्द होने का कारण मुलाकात से आतंकवाद पर बिना कुछ किए ही पाकिस्तान को होने वाले फायदे को माना जा रहा है।
अगर विदेश मंत्रियों की वार्ता होती तो इसका फायदा पाकिस्तान को होता। ऐसा इसलिए क्योंकि इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी के आदेश पर ही भारत के साथ वार्ता को लेकर पहल की। वहीं, यह वार्ता भारत ने ये कहकर रद्द कर दी कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। साथ ही, उनकी हत्या भी कर रही हैं। ऐसी स्थिति में कोई वार्ता नहीं होगी।