कालेधन की तलाश में खुद जुटे PM मोदी, 6 जून को पहुंचेंगे स्विटजरलैंड

Update:2016-05-29 06:05 IST

नई दिल्लीः सरकार के दो साल के कार्यकाल में कालेधन के मुद्दे पर सरकारी एजेंसियों और वित्त मंत्रालय के कदमों का फायदा न होते देखकर पीएम नरेंद्र मोदी अब इस काम में खुद जुटने जा रहे हैं। इसी कड़ी में वह अगले महीने अमेरिका जाते वक्त 6 जून को कालेधन का स्वर्ग कहे जाने वाले स्विटजरलैंड का भी दौरा करेंगे। बता दें कि विपक्ष हमेशा कालेधन के खुलासे के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरता है।

स्विटजरलैंड में मोदी का प्रोग्राम क्या?

-स्विटजरलैंड की राजधानी बर्न के राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर अमान से बातचीत करेंगे।

-इस साल की शुरुआत में जोहान से वॉशिंगटन में भी मिले थे मोदी।

-कर आधारित मुद्दों पर आपसी जानकारी का समझौता कर सकते हैं।

-कालेधन के बारे में इससे जानने में आसानी होगी।

कालेधन पर और क्या उठाए जा रहे हैं कदम?

-आयकर विभाग, सीबीडीटी और वित्त मंत्रालय स्विटजरलैंड से संपर्क में हैं।

-स्विटजरलैंड सरकार के बड़े अफसर दिल्ली आने वाले हैं।

-स्विटजरलैंड के राजदूत लिनस वॉन कैसलमूर ने कहा था कि भारत से समझौता होगा।

अभी तक कालेधन के बारे में कितना पता चला?

-स्विटजरलैंड ने अभी तक कालाधन रखने वाले 7 लोगों के नामों का खुलासा किया है।

-मोदी सरकार ने 600 से ज्यादा खातों के बारे में जानकारी मांगी है।

और किन देशों की यात्रा पर जाएंगे मोदी?

-4 जून को पीएम अफगानिस्तान का दौरा करेंगे। वहां हेरात प्रांत में वह एक बांध का उद्घाटन करेंगे।

-5 जून को मोदी कतर के दौरे पर होंगे। वहां से स्विटजरलैंड जाएंगे।

-7 और 8 जून को मोदी का अमेरिका दौरा है।

-9 जून को मोदी मेक्सिको के दौरे पर होंगे।

Tags:    

Similar News