फ्लोरिडा हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली, EX WIFE बोली- मतीन पीटता था

Update: 2016-06-13 21:44 GMT

फ्लोरिडाः अमेरिका के एलजीबीटी क्लब में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। आईएसआईएस की अमक मैगजीन में ये बात कही गई है। इस बीच, हमलावर उमर मतीन की तलाकशुदा पत्नी ने दावा किया है कि मतीन अनस्टेबल था और उसे पीटता था। जबकि, मतीन के पिता ने कहा है कि उसका बेटा गे कपल्स को देखकर भड़क जाता था। इस हमले में 53 लोग जान गंवा चुके हैं।

क्या कहा मतीन की एक्स वाइफ और पिता ने?

-सितोरा यूसुफी ने कहा कि मतीन मानसिक तौर पर अनस्टेबल था और बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार था।

-सितोरा ने कहा कि मतीन मारपीट करता था। छोटी बातों पर गुस्सा करता था। इसलिए उससे अलग होने का फैसला किया।

-वहीं, उसके पिता ने कहा कि वह जब देखता था कि दो मेल किस कर रहे हैं, तो वह बहुत गुस्से में आ जाता था।''

-मियामी में एक गे कपल को गले लगते हुए देख कर उमर भड़क गया था।

और क्या खुलासा हुआ?

-एफबीआई ने कहा है कि हमले से पहले मतीन ने 911 पर फोन कर कहा था कि वह आईएसआईएस का आतंकी है।

-एफबीआई ने साल 2013 और 2014 में उससे पूछताछ भी की थी।

-मतीन अपने माता-पिता के साथ 1986 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था।

-मतीन का नाम 2013 और 2014 में अमेरिकी जांचकर्ताओं की लिस्ट में भी आया था।

Tags:    

Similar News