ISSF विश्वकप: जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी ने देश को दिलाया गोल्ड मेडल
नई दिल्ली: निशानेबाज जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्वकप में राइफल/पिस्टल सीरीज में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है।अजरबैजान के गबाला में चल रही प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में हीना और जीतू ने ये पदक हासिल किया। बता दें कि इस जोड़ी ने इस साल के शुरू में भी दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ विश्वकप में भी देश के लिए सोना जीता था।
उल्लेखनीय है कि मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल को नए इवेंट के तौर पर 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट में भारत के संजीव राजपूत पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में क्वालिफाई नहीं कर पाए। जबकि गगन नारंग 25वें स्थान पर रहे। दूसरी तरफ, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय 12वें स्थान पर रहे।
बता दें कि इस निशानेबाजी विश्वकप में 45 देशों के 430 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया है। भारत का 23 सदस्यीय दल भी इसमें शामिल है। राइफल और पिस्टल शूटर्स के लिए आईएसएसएफ विश्वकप के फाइनल में स्थान बनाने के लिए आखिरी मौका है।