जम्मू एवं कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी थमी

Update:2018-06-06 08:52 IST

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा सैन्य शिविर पर किए गए हमले के बाद बुधवार को गोलीबारी थम गई। पुलिस ने पुष्टि की है कि बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी रूक गई है। यहीं पर आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया था।

यूपी को दहलाने की साजिश का अलर्ट, लश्‍कर-ए–तैयबा से मिली धमकी

पुलिस ने शिविर में आत्मघाती हमले की अफवाहों को खारिज किया है। पुलिस ने कहा, "आतंकवादियों ने शिविर पर ग्रेनेड फेंके और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसका सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से जवाब दिया। हालांकि, हमले के दौरान किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है। तलाशी के लिए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News