बैडमिंटन: बड़ा उलटफेर कर ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Update: 2017-06-24 07:51 GMT
बैडमिंटन: बड़ा उलटफेर कर ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

सिडनी: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

श्रीकांत ने शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त चीन के शी युकी को मात दी। विश्व के 11वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने चीन के युकी को सीधे गेमों में 37 मिनट में 21-10, 21-14 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।



इससे पहले इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में श्रीकांत ने शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त सोन वान हो को हराया था। अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए श्रीकांत ने 11 स्थान की लंबी छलांग लगाकर विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान से सीधा 11वें स्थान में प्रवेश किया है।

श्रीकांत इससे पहले इंडोनेशिया ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। अगर वह इस टूर्नामेंट में भी जीत हासिल कर लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी होंगे।

Tags:    

Similar News