बैडमिंटन: लक्ष्य ने बढ़ाया देश का मान, जूनियर एशिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Update:2018-07-22 16:20 IST

जकार्ता: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। लक्ष्य ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ी कुनलावुत वितिदसार्न को मात दी।

यह भी पढ़ें: टेनिस : बेहतरीन परफॉर्म कर हॉल ऑफ फेम ओपन के फाइनल में पहुंचे रामानाथन

इस चैंपियनशिप में छठी सीड अंडर-19 के फाइनल में वितिदसार्न को 46 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-18 से मात दी। लक्ष्य एशिया जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। लक्ष्य से पहले इस चैंपियनशिप में 1965 में गौतम ठक्कर और 2012 में पी.वी. सिंधु ने गोल्ड जीता था।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News