SONIA का प्रोग्रामः मनमोहन, राहुल गायब,दिग्गी बोले- YOUTH को दो मौका

Update:2016-05-22 00:29 IST

नई दिल्लीः शनिवार को पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि थी। इस मौके पर पार्टी के एक कार्यक्रम में अध्यक्ष सोनिया गांधी पहुंचीं, लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी मौजूद नहीं थे। वहीं, प्रोग्राम में महासचिव दिग्विजय सिंह ने युवाओं को मौका देने की मांग कर दी।

दिग्विजय ने क्या कहा?

-सोनिया से पहले दिग्विजय सिंह ने युवाओं को मौका देने की मांग उठा दी।

-कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'मैंने बड़ी सर्जरी की बात की तो कुछ लोग नाराज हो गए।'

-मैं भले ही हटा दिया जाऊं, लेकिन युवाओं के हाथ में ताकत देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें...कांग्रेस की भिखारी जैसी हालत, हर कार्यकर्ता से मांग रही है 250 रुपए

कार्यक्रम में कौन से बड़े नेता थे मौजूद?

-कार्यक्रम में राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद शामिल हुए।

-महासचिव दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी भी मौजूद थे।

-छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी भी कांग्रेस दफ्तर पहुंचे थे।

राहुल और मनमोहन गए थे वीरभूमि

-बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं है।

-हालांकि, सुबह राहुल अपने पिता राजीव की समाधि वीर भूमि गए थे।

-पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी वीर भूमि जाकर श्रद्धांजलि दी थी।

-शाम को दोनों ही कांग्रेस के कार्यक्रम से गायब रहे।

सोनिया ने कांग्रेसियों को बंधाया ढांढस

-विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोनिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ढांढस बंधाया।

-सोनिया ने कहा कि पराजय स्थायी नहीं होती है।

-उन्होंने कहा कि हर हाल में उसूलों पर टिके रहना चाहिए।

-कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजीव गांधी की दिखाई राह पर हमें चलना होगा।

-राजीव की वजह से देश अपना सिर ऊंचा किए आगे बढ़ रहा है।

Tags:    

Similar News