Lucknow News: लखनऊ पुलिस के सिपाही के साथ 13.33 लाख की हुई साइबर ठगी, बिटकॉइन में इंवेस्टमेंट कराने के नाम पर हुआ फ्रॉड
Lucknow Cyber Fraud Case: लखनऊ के इंदिरानगर के रहने वाले अभिषेक सिंह यूपी पुलिस में सिपाही हैं व बिजली विभाग में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बीते 13 जनवरी को एलेना बख्शी नाम की एक महिला ने उनसे Whats App पर संपर्क किया था।;
Lucknow News in Hindi: तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ लोगों से साइबर फ्रॉड भी होता जा रहा है। लगातार आ रहे ऐसे मामलों के बीच बुधवार को लखनऊ में रहने वाले यूपी पुलिस के एक सिपाही के साथ साइबर फ्रॉड हो गया। बताया जाता है कि पीड़ित सिपाही बिजली विभाग में तैनात था। जालसाजों ने झांसे में लेकर सिपाही से 13 लाख 33 हजार की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जालसाजों ने Whats app पर सम्पर्क करके इन्वेस्टमेंट करने की कही बात
लखनऊ के इंदिरानगर के रहने वाले अभिषेक सिंह यूपी पुलिस में सिपाही हैं व बिजली विभाग में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बीते 13 जनवरी को एलेना बख्शी नाम की एक महिला ने उनसे Whats App पर संपर्क किया था। इस दौरान एलेना ने फ्लिपकार्ट कंपनी से बिटकॉइन में इंवेस्टमेंट करने की बात कहते हुए व्हाट्स ऐप पर ही एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करने के बाद पीड़ित सिपाही टेलीग्राम में अनाहिता ग्रेस नाम की महिला की आईडी पर पहुंच गया।
शुरुआती इन्वेस्टमेंट में हुआ लाभ, लालच में 13.33 लाख का किया इन्वेस्टमेंट
पीड़ित के अनुसार, टेलीग्राम में अनाहिता ग्रेस नाम की महिला के द्वारा ट्रायल कराया जा रहा था। उसके दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके ट्रायल के तौर पर एक हजार इंवेस्ट किये, जिसके बदले 1300 वापस आ गए। इसके बाद 6500 रुपये लगाए तो 7150 वापस आ गए। इस प्रकार से शुरुआत में इन्वेस्टमेंट में लाभ मिला, धीरे धीरे भरोसे में लेने के बाद टेलीग्राम पर ही अर्जुन सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति से संपर्क हुआ, जिसने पीड़ित सिपाही को टेलीग्राम पर ही V.I.P PREMIUM GROUP से जोड़ दिया। बताया जाता है कि उस ग्रुप में मोटिवेट करके ज्यादा से ज्यादा रुपए कमाने का लालच दिया जाता था, जिसके झांसे में आकर पीड़ित सिपाही अभिषेक ने करीब 13 लाख 33 हजार रुपए इंवेस्ट कर दिए।
अकॉउंट फ्रीज होने की बात कहकर किया किनारा, टैब हुआ ठगी का एहसास
पीड़ित ने बताया कि 13.33 लाख रुपये इन्वेस्ट करने के बाद जब उन पैसों को निकालने की बारी आई तो अर्जुन नाम के युवक के द्वारा बताया गया कि आपका अकाउंट फ्रीज हो गया है। मौके पर जब कॉल पर बात की गई तो बताया गया कि अपना पैसा निकालने के लिए जमा रुपए का आधा अमाउंट यानी कि करीब साढ़े 6 लाख रुपये और जमा करने होंगे। इतना कुछ होने के बाद पीड़ित अभिषेक को अपने साथ हुई साइबर ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद अभिषेक ने साइबर क्राइम में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।