गुड़गांवः बारिश के बाद दिल्ली-गुड़गांव (गुरुग्राम) एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार शाम से जबरदस्त जाम लग गया। इस वजह से कई घंटे तक गाड़ियों में लोग फंसे रहे। इस दौरान मुनाफाखोरी करने वालों की जेब खूब गर्म हुई। 20 रुपए की पीने के पानी की बोतल 50 रुपए तक में बिकी।
भारी बारिश से हीरो हॉन्डा चौक जलमग्न हो गया। इससे कार, बाइक, बस और अन्य गाड़ियां लंबे जाम में फंस गईं। एक राहगीर ने हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि सर, गुड़गांव के सुभाष चौक के निकट सोहना रोड पर चार घंटे से अधिक जाम में फंसे रहते हुए हम लोग महज दो किमी का रास्ता पार कर पाए हैं।
इसी तरह एक दूसरे मुसाफिर सत्य प्रकाश गुप्ता ने ट्वीट किया, 'गुड़गांव में प्रशासन पूरी तरह से विफल हो गया है। हीरो होंडा चौक पर लोग तीन घंटों से फंसे हुए हैं।' इस मसले पर गुड़गांव पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि पूरी ट्रैफिक और जिला पुलिस फोर्स राहगीरों की मदद करने के लिए सड़कों पर है।
फोटोः गुड़गांव में गुरुवार रात को लगे जाम में इस तरह फंसी थीं गाड़ियां