IPL: बेकार गई युवी की फिफ्टी, DD ने SRH को 6 विकेट से दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 40वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की।

Update:2017-05-02 19:48 IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 40वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के पतन पर 185 रन बनाए। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 186 रन के टारगेट को दिल्ली टीम ने 19.1 ओवर में 189 रन बनाकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से युवराज ने 41 बाॅल पर 70 रन बनाए। जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। युवराज की यह पारी बेकार गई और हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा।

सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग

-डेविड वॉर्नर ने 21 गेंद पर 30 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया।

-शिखर धवन ने 17 गेंद पर 28 रन बनाए। उन्हें अमित मिश्रा ने अय्यर के हाथों कैच आउट करवाया।

-केन विलियम्सन ने 24 गेंद पर 24 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद शमी ने मोरिस के हाथों कैच आउट करवाया।

-युवराज सिंह 41 गेंद पर 70 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

-एम. हेनरिक्स ने 18 गेंद पर 25 रन बनाए और नॉट आउट रहे।

-युवराज सिंह और एम. हेनरिक्स ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 50 बॉल पर 93* रन की पार्टनरशिप की।

दिल्ली डेयरडेविल्स की इनिंग

-संजू सैमसन ने 19 गेंद पर 24 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया।

-करुण नायर ने 20 गेंद पर 39 रन बनाए। नायर का विकेट सिद्धार्थ कौल ने लिया।

-ऋषभ पंत ने 20 गेंद पर ३४ रन बनाए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

-श्रेयस अय्यर ने 25 गेंद पर 33 रन बनाए। अय्यर को भुवनेश्वर ने कैच आउट करवाया।

-कोरी एंडरसन 24 गेंद पर 41 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

-क्रिस मोरिस ने 7 गेंद पर 15 रन बनाए और नॉट आउट रहे।

प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली डेयरडेविल्स

करुण नायर (कैप्टन), मोहम्मद समी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट।

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वार्नर (कैप्टन), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरीक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशिष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू सिंह, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा , विजय शंकर, रशीद खान, मोहम्मद सिराज, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद नबी, बेन लाफलिन, तन्मय अग्रवाल और प्रवीण तांबे।

Tags:    

Similar News