IPL: धवन की धमक से सनराइजर्स हैदराबाद ने MI को दी 7 विकेट से पटखनी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)- 10 का 48वां मैच सोमवार (08 मई ) को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया।जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं।;
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)- 10 का 48वां मैच सोमवार (08 मई ) को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद को 7 विकेट पर 139 रन का टारगेट दिया था। शिखर धवन की शानदार 62 रनों की नाबाद बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद की टीम ने 18.2वें ओवर में 140 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच शिखर धवन रहे।
मुंबई इंडियंस की पारी
-मुंबई को दूसरे ही अोवर में हैदराबाद के मोहम्मद नबी ने बड़ा झटका दिया।
-उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर ओपनर लेंडल सिमंस(1) को अपना शिकार बनाया।
-पांचवें ओवर में सिद्धार्थ कौल की पहली बॉल पर नीतीश राणा(9) आउट हुए।
-7वें ओवर में सिद्धार्थ कौल की पहली बॉल पर पार्थिव पटेल(23) भी आउट हो गए।
-वह डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे।
-15वें ओवर में हार्दिक पंड्या(15) राशिद खान का और 19वें ओवर में रोहित शर्मा(67) सिद्धार्थ कौल का शिकार बने।
-आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कर्ण शर्मा(5) और किरोन पोलार्ड(5) को आउट किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
-कैप्टन डेविड वॉर्नर(6) दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर आउट हो गए।
-उन्हें मिशेल मैक्लिंघन ने अपना शिकार बनाया।
-13वें ओवर की पहली बॉल पर हेनरिक्स(44) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।
-15वें ओवर में मलिंगा की चौथी बॉल पर युवराज सिंह(9) हार्दिक पंड्या को कैच थमा बैठे।
प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कैप्टन), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लिंघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), किरोन पोलार्ड, नीतीश राणा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर (कैप्टन), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोइसिस हेनरीक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेट कीपर), विजय शंकर, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज