ICC Champions Trophy 2025: भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।;

Update:2025-03-10 07:57 IST

ICC Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेंगे और फिलहाल उनके पास भविष्य को लेकर कोई योजना नहीं है।

रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों को किया खारिज

मैच के बाद जब रोहित शर्मा से उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जैसा चल रहा है, वैसा ही चलता रहेगा। मैं वनडे से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं, कोई अफवाह ना फैलाएं।" उनकी इस टिप्पणी से यह साफ हो गया कि वह भारतीय क्रिकेट में अपना योगदान जारी रखेंगे। बता दें कि भारतीय कप्तान ने फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और कुल 76 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े। हालांकि, वह रचिन रवींद्र की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लैथम द्वारा स्टंप आउट हो गए।

केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की तारीफ

फाइनल मैच के बाद रोहित शर्मा ने केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, "केएल राहुल का दिमाग बेहद मजबूत है। वह दबाव को आसानी से झेल लेते हैं, यही कारण है कि हमने उन्हें मध्यक्रम में रखा। वह हार्दिक पंड्या जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी देते हैं।"

टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई

फाइनल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर रोहित ने कहा, "पूरे टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन बेहतरीन रहा। जिस तरह से हमने खेल दिखाया, उससे मैं बेहद खुश हूं। यह मेरे लिए स्वाभाविक नहीं था, लेकिन कुछ नया करने की कोशिश कर रहा था। राहुल भाई (राहुल द्रविड़) और अब गौतम भाई (गौतम गंभीर) के मार्गदर्शन में हमारी टीम को नई दिशा मिली है।"

भारतीय कप्तान ने टीम को सपोर्ट करने वाले फैंस का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "यह हमारा घरेलू मैदान नहीं था, लेकिन फैंस ने इसे घरेलू मैदान जैसा माहौल बना दिया। उनके समर्थन के बिना यह जीत अधूरी रहती।"

Tags:    

Similar News