मथुराः जवाहर बाग पर बीते करीब 27 महीनों से कब्जा जमाए रामवृक्ष यादव और उसके साथियों के इरादे कितने खतरनाक थे, इसका खुलासा लगातार हो रहा है। बाग में पुलिस को तलाशी के दौरान अमेरिका में बना एक रॉकेट लॉन्चर मिला है। इसके अलावा तमाम विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।
बाग से क्या बरामद हुआ?
-अमेरिका में बना रॉकेट लॉन्चर मिला है।
-इस पर JEFFERSONON 1044047 नंबर पड़ा है।
-इसके अलावा सात बोरों में विस्फोटक सामग्री मिली है।
विस्फोटक सामग्री में क्या?
-एक किलो सफेद रंग का विस्फोटक।
-5 किलो पीले रंग का विस्फोटक पदार्थ।
-5 किलो काले रंग का दानेदार विस्फोटक।
-1 किलो लोहे के छर्रे और टूटी इलेक्ट्रॉनिक प्लेट।
इनसे क्या बनाया जाता था?
-2 जून को पुलिस पर ग्रेनेड और देसी बम फेंके गए थे।
-माना जा रहा है कि इन विस्फोटकों से ये बम बनाए गए थे।
-टूटी इलेक्ट्रॉनिक प्लेट से रिमोट या टाइमर आधारित बम बनाए जाने की आशंका।
पहले क्या हुई थी बरामदगी?
-2 जून को हिंसा के बाद पुलिस ने जवाहर बाग में ली थी तलाशी।
-तलाशी में 45 देसी कट्टे और 3 रायफलें बरामद की गई थीं।