VIDEO: पुलिस नाकाम तो भीड़ के हाथ कानून, एक की ली जान-दो बदमाश अधमरे

Update:2016-04-01 21:12 IST

गाजीपुर: यूपी में लोगों ने अब फैसला अपने हाथों में लेना शुरू कर दिया है। गुरुवार को गाजीपुर में ग्रामीणों ने जहां एक बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं दूसरी घटना मऊ की है जहां लोगों ने दो बदमाशों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

Full View

गाजीपुर में क्या हुआ?

-गाजीपुर में बेखौफ बाइक सवार पांच बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भाई को गोली मार दी।

-गंभीर रूप से घायल भाईयों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

फैसला ' ऑन द स्पॉट'

-घटना कासिमाबाद क्षेत्र के सलामतपुर चट्टी के पास की है।

-वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

-घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों की जमकर पिटाई की और फैसला ' ऑन द स्पॉट' कर दिया।

-गामीणों ने बदमाशों को जमकर पीटा, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई।

-पूर्व में गुटखा को लेकर हुए विवाद में अब तक चार हत्या हो चुकी है।

-सनेहुआ के पूर्व प्रधान मनीष जायसवाल तथा उनके छोटे भाई विश्वजीत उर्फ अनूप को गोली मारकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों पकड़ लिया था।

क्या है मामला?

गुटखा के बकाए के तगादा के विवाद में बीते 28 जुलाई 2013 की शाम मनीष की किराना दुकान पर हमलावर पहुंचे थे। उन्होंने उनके भाई अखिलेश जायसवाल उर्फ संतर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त भी ग्रामीणों ने एक बदमाश को मौके पर मार डाला था। उसकी पहचान फिरोज अहमद निवासी बहादुरगंज के रूप में हुई थी। उसके बाद 28 जुलाई 2014 को अखिलेश जायसवाल उर्फ संतर की बरसी में पूर्व प्रधान के घर पहुंचकर विवेक सिंह ने फायरिंग की थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने विवेक सिंह को भी मार डाला था।

एसपी ने बताया

एसपी ग्रामीण ने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान राजू सिंह के रूप में हुई है। जो मऊ जिले के पिन्डोहरी गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी बदमाश रमाकांत सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दूसरी घटना-

मऊ में क्या हुआ?

बदमाशों का हौसला पस्त करने वाली दूसरी खबर मऊ से है। जहां अपराधियों से तंग आकर ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

पूर्व प्रधान को मारने आए थे

-मधुबन थाना क्षेत्र के नेमदाढ़ रोपनपुर चट्टी की घटना।

-विभिन्न अपराधों में वांछित दो अपराधियों ने जिले में आतंक मचा रखा रखा था।

-इन्होंने कुछ दिन पहले किसी महिला की झोपडी भी जला दी थी।

-पूर्व प्रधान ने इसकी शिकायत थाने में कर दी थी।

-गुस्साए बदमाश योगेंद्र और अल्ताफ ने प्रधान को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी।

-पूर्व प्रधान को मारने के लिए आए बदमाशों को जब वो नहीं मिले तो उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

-इनकी हरकतों से पहले से गुस्साए ग्रामीणों और दुकानदारों ने दिलेरी दिखाते हुए बदमाशों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और अधमरा कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि योगेंद्र पूर्व में मधुबन में वांछित अपराधी है। इनके खिलाफ प्रधान के तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News