newstrack.com ने सबसे पहले खोला था मोइन कुरैशी का कच्चा चिट्ठा

Update:2018-10-23 18:51 IST
 newstrack.com ने सबसे पहले खोला था मोइन कुरैशी का कच्चा चिट्ठा
  • whatsapp icon

नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सीबीआई के सीनियर अफसर राकेश अस्थाना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उन पर जांच के दौरान मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर पहले ही दर्ज कर ली थी। इसके बाद से कुख्यात कुरैशी बार फिर चर्चा में आ गया है।

ये भी देखें : सीबीआई घूसकांड: FIR निरस्त करने के लिए अस्थाना ने किया हाईकोर्ट का रुख

ये भी देखें : सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने लिखा सरकार को पत्र, सस्पेंड हो सकते हैं राकेश अस्थाना!

आपको बता दें, newstrack.com ने सबसे पहले नवंबर 2017 में बताया था कि सीबीआई के तत्कालीन डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के साथ मोइन के रिश्ते इतने खास थे कि 15 महीनों में कुरैशी 70 बार रंजीत के घर गया था। कई बार उसके साथ उसकी पत्नी भी थी।

यहां पढ़िए हमारी कुरैशी पर की गई विस्तृत रिपोर्ट : मोइन कुरैशी ! भैंस का गोश्त बेच करोड़ों कमाए, दिल्ली में किया कुछ ऐसा जो….

 

Tags:    

Similar News