मुलायम ने पलटा CM अखिलेश का फैसला, कहा- खनन मंत्री प्रजापति की होगी वापसी

Update:2016-09-16 12:49 IST

लखनऊ: सपा में चल रहे पारिवारिक मतभेद के बीच शुक्रवार को पहली बार मुलायम सामने आए। उन्‍होंने कहा कि परिवार में कोई मतभेद नहीं है। मुलायम ने शुक्रवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और सीएम अखिलेश के फैसले को पलटते हुए खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को वापस बुलाने केे लिए कहा है। मुलायम ने कहा कि अखिलेश मेरा बेटा है वह मेरा कहना मानेगा। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश और शिवपाल के बीच कोई झगड़ा नहीं है। मुलायम ने कहा कि मेरे रहते कभी भी पार्टी में फूट नहीं हो सकती। सपा सुप्रीमो शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में जनता के बीच आए थे ।

यह भी पढ़ें... ‘गृह युद्ध’ पर CM अखिलेश बोले- कुर्सी का झगड़ा, लेकिन मानूंगा पिता की बात

-सीएम अखिलेश ने सोमवार को मुलायम के करीबी खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को मंत्री पद से हटा दिया था।

-इसके बाद गुरुवार को प्रजापति मुलायम सिंह से मिलने दिल्‍ली गए थे ।

-शुक्रवार को पहली बार मुलायम सिंह ने राजधानी स्थि‍त सपा कार्यालय में मीडिया से बात की।

-इस दौरान उन्‍होंने कहा‍ि की पार्टी में कोई मतभेद नहीं है।

यह भी पढ़ें... CM अखिलेश के बाद मुलायम सिंह ने भी नामंजूर किया शिवपाल का इस्‍तीफा

मुलायम ने शुक्रवार को क्या कहा

-गलती हमारे लोगों की है जो मीडिया को मौका दे दिया।

-अब हम लोगों के बीच में बाप और बेटे के बीच में थोड़ा तो होता है ,लेकिन स्थाई मतभेद हो सकता है।

-चिंता होना स्वाभाविक है, मीडिया की कोई गलती नहीं है।

-पार्टी के अंदर किसी का मतभेद नहीं है चाहे अखिलेश या रामगोपाल हो किसी का मतभेद नहीं है।

-हम सब लोग एक है। अखिलेश से लेकर शिवपाल प्रजापति सब एक हैंं।

-6 तारीख को आजमगढ़ में हमारी सभा है। हम अपनी सीट से चुनाव अभियान शुरू कर रहे हैंं।

-शिवपाल के किसी से मतभेद नहीं हैं हम जानते हैंं कि शिवपाल ने पार्टी में मामूली मेहनत नहीं की है।

-सबसे ज्यादा नौजवान जिसके साथ होते हैंं पार्टी मजबूत होती है।

-3 बार पहले सरकार बनाई तो अखिलेश थे क्या रक्षा मंत्री बने तो अखिलेश थे क्या।

-बहुत सी शक्तियां नहीं चाहती हैंं कि दोबारा सपा सरकार बने।

-इतना बड़ा परिवार है कहींं न कहींं मतभेद हो जाता है।

-उन्होंने कहा कि मेरा परिवार बड़ा है,कभी कभी कुछ बातें हो जाती हैं जिससे मीडिया को मौका मिल जाता है।

-हमारे रहते सपा में फूट नहीं हो सकती है। मैंने अखिलेश और शिवपाल से बात की है।

-दोनों मेरी बात मानने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को बर्खास्त किया है जिसे मैं पलटता हूं।

-हालांकि उन्होंने दूसरे हटाए गए मंत्री राज किशोर की बर्खास्तगी के बारे में कुछ नहीं कहा।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें फोटोज में कार्यकर्ताओं का हुजूम...

Tags:    

Similar News