नरेश अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस-सपा के बीच नहीं होगा गठबंधन, सीटों के बंटवारे पर बिगड़ी बात
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच अब गठबंधन नहीं होगा। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि सपा ने 100 सीटें कांग्रेस को ऑफर की थीं, लेकिन वो 120 की जिद कर रहे थे। इसके बाद सीएम अखिलेश ने कहा कि अगर कांग्रेस को गठबंधन करना है तो 100 सीटें ही मिलेंगी। बता दें कि मुलायम सिंह यादव पहले से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थे, लेकिन अखिलेश यादव साथ चलने की बात कहते आए हैं।
वहीं, शनिवार को दिल्ली में यूपी के कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी हाईकमान की मीटिंग भी हुई। कांग्रेस ने पहले और दूसरे फेज के लिए 140 उम्मीदवारों के नाम क्लियर कर दिए हैं, जिसका ऐलान रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा। हालांकि मीटिंग के बाद यूपी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि बातचीत में किसी तरह की रुकावट नहीं है। गठबंधन पर तस्वीर रविवार सुबह तक साफ हो पाएगी।
कांग्रेस सहारनपुर की गंगोह से नोमान, बेहट से नरेश सैनी, नकुड़ से इमरान मसूद, शामली से पंकज मलिक, मुज़फ्फरनगर मीरापुर से शाहनवाज़ राणा, गाज़ियाबाद की साहिबाबाद से अमर पाल शर्मा, बिजनौरकी चाँदपुर से शेरबाज पठान का टिकट फाइनल कर दिया गया है। इनमें से शाहनवाज़ राणा समाजवादी पार्टी और अमर पाल शर्मा बहुजन समाज पार्टी छोड़ कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे।
और क्या बोले सपा नेता नरेश अग्रवाल ?
- सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन करीब-करीब टूट ही गया है।
-इस गठबंधन के टूटने की जिम्मेदार कांग्रेस ही है। उन्हें लगता है कि यूपी में उनका प्रभाव काफी है।
-सीएम अखिलेश ने पहले ही बता दिया था कि सपा 300 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी।
-कांग्रेस गठबंधन न करके यूपी में बीजेपी को मजबूत बना रही है।
प्रियंका गांधी ने अपने करीबी को भेजा था लखनऊ
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने इस गठबंधन को बचाने के लिए अपने एक विश्वासपात्र धीरज को 20 जनवरी की देर रात दिल्ली से लखनऊ भेजा था।
- धीरज लखनऊ के एक होटल में रुके हुए थे। वह लखनऊ सिर्फ अखिलेश यादव से मिलने के लिए आए थे।
- इससे पहले सपा नेता किरणमय नंदा ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा था, "गठबंधन के लिए हम लोग तैयार हैं। जहां पर हम चौथे नंबर पर हैं, वहां कांग्रेस लड़ेगी।"