Ayurvedic Upay For Hair Growth: बालों की रूक गई है ग्रोथ तो आजमाएं आयुर्वेद का ये नुस्खा, किचन में रखे बस 3 मसाले तेजी से बढ़ाएंगे बाल

Balo Ko Teji Se Kaise Badhaye: अगर आपके भी बालों की ग्रोथ रूक गई है या फिर बहुत ज्यादा हेयरफॉल हो रहा है तो ये आयुर्वेदिक उपाय आपके लिए ही है। इसके जरिए बालों को लंबा करने और बालों का झड़ना कम करने में मदद मिलेगी।;

Written By :  Shreya
Written By :  Shreya
Update:2025-02-25 08:30 IST

Ayurvedic Upay For Hair Growth (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Ayurvedic Home Remedy To Grow Hair Naturally: लंबे और घने बाल किसे नहीं पसंद होते हैं। ऐसे कई लोग होते हैं, जिनके ज्यादा हेयर केयर (Hair Care) किए बिना भी सुंदर, मुलायम और घने बाल होते हैं, लेकिन ऐसे भी कई लोग होते हैं, जो अलग-अलग नुस्खों को आजमाने के बाद भी अपने बालों की ग्रोथ और वॉल्यूम को बढ़ाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो तमाम उपायों के बाद भी बालों को नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो फिर ये आर्टिकल जरूर पढ़िएगा, क्योंकि आज हम इस खबर में बालों के लिए बेहतरीन आयुर्वेदिक उपाय (Ayurvedic Remedy For Hair) लेकर आए हैं।

मशहूर Nutritionist Shweta Shah जो अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ लाभदायक होम रेमिडी शेयर करती रहती हैं, उन्होंने बालों को बढ़ाने और हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक आयुर्वेदिक उपाय (Ayurvedic Upay) शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि क्या आप बालों के झड़ने और धीमी वृद्धि से थक गए हैं? यह प्राचीन आयुर्वेदिक पोटली आपका अल्टीमेट सॉल्यूशन है। केवल 3 सरल सामग्रियां और कुछ मिनट आपके बालों को प्राकृतिक रूप से बदल सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर श्वेता शाह किस पोटली की बात कर रही हैं और इसे कैसे तैयार करते हैं।

बालों की हेल्थ के लिए फायदेमंद है ये पोटली (Best Ayurvedic Remedy For Hair Growth And Hair Fall In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस पोटली को बनाने के लिए आपको बस तीन चीजों की जरुरत है और वो भी किचन में आपको आसानी से मिल जाएंगी। ये पोटली बनती है, 1 चम्मच काला जीरा (कलौंजी), 1 चम्मच मेथी के बीज और 10-11 लौंग से।

पोटली को तैयार करने के लिए सबसे पहले इन सभी सामग्रियों को तवे पर ड्राई रोस्ट कर लें यानी कि सूखा भून लें। इसके बाद एक साफ सूती कपड़े (Cotton Cloth) में लपेटकर पोटली बांध लें। अब इस गर्म पोटली से 5-10 मिनट तक धीरे-धीरे अपने सिर की मालिश करें। इससे आपको कई सारे फायदे मिलेंगे।

पोटली कैसे करती है काम (Ayurvedic Potli Benefits For Hair In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने बालों को इस पोटली से मिलने वाले लाभों के बारे में भी बताया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 

1- यह पोटली तेजी से हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देती है।

2- इससे बालों का झड़ना और रूसी कम होने लगता है।

3- साथ ही इस पोटली से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है और यह चमक भी लाता है।

Full View

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी के लिए है। इन उपायों व सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से परामर्श जरूर करें।

Tags:    

Similar News