गुरु पूर्णिमा पर पहली बार NASA ने शेयर की चांद की तस्वीर, बताए 5 नाम

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चांद की तस्वीर के साथ अपने एक ट्वीट में गुरु पूर्णिमा का ज़िक्र किया है।

Update:2017-07-09 11:56 IST
गुरु पूर्णिमा पर पहली बार NASA ने शेयर की चांद की तस्वीर

वाॅशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चांद की तस्वीर के साथ अपने एक ट्वीट में गुरु पूर्णिमा का ज़िक्र किया है। नासा ने ट्वीट कर कहा, "इस सप्ताहांत में पूरा चांद दिखेगा जिसे गुरु पूर्णिमा, हे मून, मीड मून, राइप कॉर्न मून या थंडर मून कहा जाता है।" गौरतलब है कि, भारत में रविवार (09 जुलाई) को गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है।



भारत में वैदिक काल से ही गुरुओं को सर्वोच्च स्थान दिया गया। नासा द्वारा एक भारतीय त्यौहार के ट्विटर पर जिक्र भारतीय काफी पसंद कर रहे हैं। नासा के इस ट्वीट को अब तक साढ़े 5 हजार से ज्यादा लोग रिट्वीटन और 8 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें ... फिर नजर आया CM योगी का पुराना अवतार, ‘गुरू’ बन मठ के भक्तों को दिया आशीर्वाद

Similar News