मुंबईः मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के 12 ठिकानों पर एनआईए ने छापे मारे हैं। छापों में जांच एजेंसी ने 12 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। जाकिर के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ केस दर्ज था। आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत दर्ज प्राथमिकी में एनआईए ने जाकिर, आईआरएफ और अन्य का नाम शामिल किया गया है।
एनआईए के डीजी ने बताया कि यह कानूनी प्रक्रिया है, इसके तहत सबूतों के लिए छापेमारी की गई। जाकिर नाइक अभी देश से बाहर हैं बताया जा रहा है कि पूछताछ के लिए जाकिर को भारत बुलाया जा सकता है।
जाकिर की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर 5 साल का बैन लगा दिया था। बता दें कि इस संस्था पर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इससे पहले जाकिर के एनजीओ पर विदेश से चंदा लेने पर रोक लगाई गई थी।