नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट में 2 दिन का कार्यक्रम है, लेकिन इस दौरान उनके और पाकिस्तान के बीच कोई वार्ता नहीं होनी है।
यह भी पढ़ें...अकबरूद्दीन बोले- अजहर के आतंकी घोषित होने तक चैन से नहीं बैठेगा भारत
रवीश कुमार ने बताया कि इस दौरे के दौरान विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेंगी। इस दौरे में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी तक पाकिस्तान की ओर से वार्ता को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है।
�
इससे पहले यूएन में भारतीय उच्चायुक्त अकरुद्दीन ने कहा है कि जैश ए मुहम्मद के आतंकी मसूद अजहरह एक आतंकी है। हमारा ध्यान उसे सजा दिलाने और कानून के दायरे में लाने पर होगा। और जब तक हम उसे न्याय के कटघड़े में नहीं खड़ा करते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।