मेरठ/मुज़फ्फरनगर: योग गुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि एक बार फिर चर्चाओं में है। पतंजलि में बनने वाले सामान की शुद्धता पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए हैं। इस बार बाबा रामदेव की संस्था में बना गेंहू का शुद्ध आटा बाबा के लिए नई मुसीबत खड़ा कर सकता है क्योंकि बाबा रामदेव जिस गेंहू के आटे की शुद्धता का दावा करते हैं उसमे कीड़े-मकोड़े पाए गए हैं।
क्या है मामला ?
-मामला मुज़फ्फरनगर के एक पतंजलि ग्राहक केंद्र का है।
-जहां ग्राहक द्वारा ख़रीदे गए आटे में घुन और कीड़े निकले हैं।
-ग्राहक की माने तो वह कई महीनों से पतंजलि का आटा खा रहे थे।
-लेकिन इस बार आटे में कीड़े देख कर वह हैरान हैं।
-ग्राहक ने इस मामले में खाद्य विभाग से शिकायत की है।
यह भी पढें ... मैगी से ज्यादा अनसेफ निकला पतंजलि का आटा नूडल्स, जांच में सैंपल फेल
क्या कहना है खाद्य विभाग अधिकारी का
-खाद्य विभाग की टीम ने पतंजलि ग्राहक केंद्र पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में पतंजलि गेंहू के आटे की सैंपलिंग जब्त कर ली है।
-खाद्य विभाग अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि बुधवार को एक ग्राहक द्वारा शिकायत की गई थी कि पतंजलि ब्रांड के आटे में कुछ कीड़े निकल रहे हैं ।
-ग्राहक की शिकायत पर पतंजलि ब्रांड के आटे की सैंपलिंग की जांच की जा रही है।
यह भी पढें ... रहिए सावधान! डर के आगे जीत ही नहीं, बीमारी या मौत भी मिल सकती है