ओवैसी ने ISIS पर लिया यूटर्न, कहा बगदादी के करेंगे टुकड़े-टुकड़े

Update:2016-07-09 11:39 IST

[nextpage title="NEXT" ]

नई दिल्लीः असदुद्दीन ओवैसी ने आईएसआईएस पर यूटर्न ले लिया है। उन्होंने बगदादी को कड़ी चेतावनी देते हुए उनके टुकड़े-टुकड़े करने को कहा है। ओवैसी ने आईएसआईएस की तुलना कुत्ते से की हैं और उन्होंने मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि यह देश हमारा है इसके साथ रहें। ओवैसी के इस बयान की बीजेपी समेत सभी पार्टीयों ने सराहना की है।

ओवैसी ने और क्या कहा?

-ये मुल्क तुम्हारा है। ये कुतुबमीनार, ये चारमीनार, ये ताजमहल सब तुम्हारा है।

-700 सालों तक हमारी हुकुमत इस देश में रही है, यह देश हमारा है।

-आईएस वाले जहन्नुम के कुत्ते हैं। बगदादी तू सुन लें...जिस दिन तू हमें जिंदा मिल गया। तेरे एक क्या सौ टुकड़े कर देंगे।

ये भी पढ़ें... असदुद्दीन ओवैसी का एेेलान-कथित ISIS आतंकियों को देंगे कानूनी मदद

-तेरे जिस्म और तेरी हड्डियां भी तेरे चाहने वालों को नहीं मिलेंगी।

-मैं कहता हूं मुस्लिम युवाओं से तुम इस्लाम के लिए जियो, मरो नहीं।

-हथियार उठाना कोई समाधान नहीं। तुम्हारा सबसे बड़ा हथियार तो वोट है।

-जेहाद करना है तो जाओ किसी गरीब मुस्लिम बहुल इलाके में जाकर बच्चों को पढ़ाओ।

-पैसा अधिक है तो सीरिया में जेहाद के लिए ना दो किसी गरीब मुसलमान की बेटी की शादी करा दो।

ये भी पढ़ें...केरल से 16 मुस्लिम युवक 6 जून से लापता, ISIS में शामिल होने की आशंका

कहा था करेंगे आईएसआईएस की मदद

-कुछ दिन पहले ओवैसी ने बयान दिया था कि वह आईएसआईएस को कानूनी मदद करेंगे।

-ओवैसी ने कहा था कि उनकी पार्टी उन युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराएगी।

-एनआईए ने आईएसआईएस के कथित माड्यूल में शामिल होने के आरोप में अरेस्‍ट किया है।

-ओवैसी ने साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती।

-असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गिरफ्तार युवकों के परिवार के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की।

-ओवैसी के मुताबिक परिजनों ने दावा किया कि युवक बेगुनाह हैं।

ये भी पढ़ें...VIDEO: सोते हुए लोगों पर कैंटोनमेंट बोर्ड ने चलाया बुलडोजर, 4 की मौत

-इसके बाद ही उन्होंने एक सीनियर एडवोकेट से सभी युवकों को कानूनी मदद देने को कहा।

-ओवैसी ने साथ ही आतंकवाद का समर्थन न करने की भी बात कही।

आगे की स्लाइड में देखें ओवैसी का वीडियो...

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

Full View

[/nextpage]

Tags:    

Similar News