वाराणसी: देश के पीएम नरेंंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। गुरुवार को कबीर नगर कालोनी से पीएम मोदी का काफिला जैसे ही डीरेका मैदान के लिए रवाना हुआ, वहां सड़क के किनारे खड़े दो युवकोंं ने पीएम की कार के सामने कागज केे टुकड़े फेंंक कर नोटबंदी का विरोध किया। पीएम वापस जाओ के नारे भी लगे।
वाराणसी में पीएम के काफिले पर लाख सुरक्षा के बावजूद उनके काफिले पर कागज के पर्चे फेंके गए। इसमे नोटबंदी और रोजगार न मिलने जैसी बातें लिखी हुई थींं ये घटना वाराणसी के कबीर नगर में हुई।
कागज फेंंकने वाले लड़कों को पुलिस ने दौड़ा लिया इसके बाद वहांं भगदड़ मच गई। इस दौरान पीएम काफिला कुछ छड़ के लिए रुक गया था। इस घटना से पुलिस महकमेंं में हड़कंप मच गया है। कागज का टुकड़ा फेंंकनेवाले लड़कों की पुलिस तलाश कर रही है।
आगे की स्लाइड मेंं देखें पीएम पर पेपर फेंकने वाले एक आरोपी की फोटो...
आगे की स्लाइड में देखिए, कागज फेंकने का वीडियो...