Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में कल यांनी 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया। इस बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े थे।;

Update:2025-04-03 07:38 IST

Waqf Amendment Bill

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में कल यानी बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पारित कर दिया गया। इस विधेयक पर करीब 12 घंटे की तीखी बहस चली, जिसके बाद वोटिंग हुई। कुल 464 सांसदों ने मतदान किया, जिनमें से 288 ने इसके पक्ष में और 232 ने विरोध में वोट डाले। अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा और अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।

सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार बहस

संसद में इस विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। सरकार ने इसे अल्पसंख्यकों के हित में बताया, जबकि विपक्ष ने इसे मुस्लिम विरोधी करार दिया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित कई विपक्षी सांसदों ने संशोधन प्रस्ताव रखे, लेकिन वे सभी खारिज कर दिए गए।

किरेन रिजिजू का बयान

चर्चा के दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है। उन्होंने कहा, "हमारा देश धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर टिका हुआ है और यहां हर समुदाय को बराबरी का अधिकार मिला हुआ है। पारसी, जैन, सिख, मुस्लिम सहित सभी अल्पसंख्यक समुदायों को पूरी सुरक्षा और सम्मान प्राप्त है।"

रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को असुरक्षित बताना गलत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत में सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए गए हैं और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता।

विपक्ष का विरोध और प्रतिक्रिया

विपक्षी दलों ने इस विधेयक पर सरकार को घेरा और इसे मुस्लिम विरोधी बताया। विपक्ष का कहना था कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों की संपत्तियों पर सरकार के हस्तक्षेप को बढ़ा सकता है। हालांकि, सरकार ने इस तर्क को नकारते हुए कहा कि यह विधेयक पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करेगा। अब सभी की निगाहें राज्यसभा पर टिकी हैं, जहां इस विधेयक को पारित करने के लिए सरकार को पर्याप्त समर्थन जुटाना होगा। अगर यह विधेयक वहां भी पारित हो जाता है, तो अंतिम मंजूरी के लिए इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News