गोरखपुर: समाजवादी पार्टी की मिर्जापुर से पूर्व एमपी और दस्यु संदुरी रहीं फूलन देवी की प्रतिमा लगाने के काम को प्रशासन ने सोमवार को रोक दिया। काफी देर तक निषाद विकास परिषद और प्रशासन के बीच इसे लेकर बातचीत होती रही, लेकिन प्रशासन ने बिना अनुमति के प्रतिमा लगाए जाने की बात कहकर प्रतिमा जब्त कर ली।
फूलन देवी के 15वें शहादत दिवस पर लगनी थी 30 फिट ऊंची प्रतिमा
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद और निषाद विकास संघ के बैनर तले पूर्व एमपी फूलन देवी के 15वें शहादत दिवस पर चंपा देवी पार्क पैडलेगंज मे संकल्प दिवस पर फूलन देवी की 30 फिट ऊंची प्रतिमा लगाई जानी थी, लेकिन प्रशासन ने मूर्ति जब्त कर ली।
राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद ने लगाया सपा सरकार पर आरोप
राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के अध्यक्ष संजय निषाद ने आरोप लगाया कि सदियों से निषादों को दबाया और कुचला गया है।
संजय निषाद ने कहा कि मौजूदा सपा सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने फूलन देवी के शहादत दिवस पर खलल डालते हुए उनकी प्रतिमा जब्त कर ली।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: मोदी ने कहा- महंत अवैद्यनाथ की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं योगी
सभी राजनीतिक दलों ने किया निषाद समाज का शोषण
-संजय निषाद ने सवाल उठाया कि कुछ दिन पहले महंत अवैधनाथ की मूर्ति के लिए किससे परमिशन ली गई थी।
-सभी राजनीतिक दल बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा ने चुनावी फायदा उठाने के लिए निषाद समाज का शोषण किया है।
यूपी के 265 विधानसभा क्षेत्र में लगेगी फूलन देवी की प्रतिमा
-संजय निषाद ने कहा कि अब यूपी के 265 विधानसभा क्षेत्र में फूलन देवी की प्रतिमा लगाई जाएगी।
-पुलिस अधीक्षक नगर हेमराज मीणा ने कहा कि बिना अनुमति के फूलन देवी की मूर्ति लगाई जा रही थी।
-प्रशासन से प्रतिमा लगाने के लिए कोई आदेश नहीं लिया गया इस लिए मूर्ति को सुरक्षा व्यवस्था मे रखवा दिया गया है।
कौन हैं फूलन देवी ?
-दस्यु सुंदरी फूलन देवी को सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पार्टी में लेकर आए थे
-फूलन देवी को मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था।
-फूलन देवी साल 1981 में कानपुर देहात के बेहमई गांव में 20 ठाकुरों की हत्या के बाद चर्चा में आई थीं।