अमेरिका पहुंचे मोदी, अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

Update: 2016-06-06 20:59 GMT

वॉशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा में अमेरिका की राजधानी पहुंच गए हैं। वह यहां तीन दिन ठहरेंगे। इस दौरान मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होगी। साथ ही मोदी अमेरिकी संसद के निचले सदन कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे। मोदी यहां से मेक्सिको के दौरे पर भी जाएंगे।

काबुल, कतर और स्विटजरलैंड होकर पहुंचे

-पीएम मोदी अपने दौरे में पहले काबुल पहुंचे थे।

-काबुल से वह कतर के दौरे पर गए थे।

-कतर से मोदी स्विटजरलैंड जाकर वहां के राष्ट्रपति से मिले थे।

-स्विटजरलैंड के बाद मोदी सीधे अमेरिका पहुंचे हैं।

-मोदी का स्वागत भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा और ओबामा प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया की असिस्टेंट सेक्रेटरी निशा बिस्वाल ने किया।

-रिचर्ड वर्मा और निशा बिस्वाल, दोनों ही भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं।

यूएस कांग्रेस को संबोधित करने वाले छठे भारतीय पीएम

-मोदी बतौर पीएम चौथी बार अमेरिका के दौरे पर आए हैं।

-वह अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले छठे पीएम होंगे।

-बराक ओबामा के न्योते पर मोदी अमेरिका पहुंचे हैं।

-ओबामा के साथ मोदी की 2014 से छह मीटिंग हो चुकी हैं।

अमेरिका में मोदी का ये है कार्यक्रम

-पीएम मोदी ने आर्लिंगटन नेशनल सीमेट्री में कोलंबिया शटल हादसे में मृत कल्पना चावला और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को श्रद्धांजलि दी।

-अमेरिकी थिंक टैंक्स के प्रमुखों से मिलेंगे।

-अमेरिका में भारतीय पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं को लौटाने के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

-अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे, राष्ट्रपति बराक ओबामा से बातचीत भी होगी।

-यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल की 40वीं आमसभा में शिरकत करेंगे, अमेरिका के बिजनेस टाइकून्स से भी मिलेंगे।

Tags:    

Similar News