नेताजी के रहस्यों से उठा पर्दा, PM ने सार्वजनिक की 100 सीक्रेट फाइल

Update: 2016-01-23 07:16 GMT

लखनऊ: पीएम मोदी ने शनिवार को सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 100 फाइलों को सार्वजनिक कर दिया। नेताजी की जयंती पर देशवासियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। मोदी ने नेशनल आर्काइव में एक कार्यक्रम के दौरान ये डिजिटल प्रतियां आम जनता के लिए जारी की हैं। उन्होंने एक वेबसाइट netajipapers.gov.in लॉन्च की। इसके बाद अब हर महीने 25-25 फाइलों को वेबसाइट पर सार्वजनिक ​किया जाएगा।

* नेताजी से संबंधित ये फाइलें राष्ट्रीय अभिलेखागार ने उपलब्ध कराई हैं।

* बताया जा रहा है कि अब हर महीने नेताजी से जुड़ी 25 फाइलों की डिजिटल प्रतियां सार्वजनिक की जाएंगी।

* इस दौरान नेताजी का परिवार भी कार्यक्रम में मौजूद रहा।

* पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत कई राजनेताओं ने देशवासियों को नेताजी की जयंती पर बधाई दी।

* पीएम ने पिछले साल 14 अक्टूबर को नेताजी के परिवार से मिलकर ये घोषणा की थी।

* इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने 33 फाइलों की पहली खेप सार्वजनिक कर दी थी।

[su_slider source="media: 5166,5173,5168,5167,5172,5171,5170,5169,5165" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no"]

 

 

Tags:    

Similar News