Sitapur News: उत्तर प्रदेश में 'जंगलराज'... पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या पर बिफरे सासंद रावण, CM से की ये मांग
MP Chandrashekhar Ravan Sitapur Patrakar Murder Case: लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई पर कई राउंड फायरिंग की गई।;
MP Chandrashekhar Ravan on Yogi Sarakar about Sitapur Patrakar Murder Case
Sitapur Patrakar Murder Case: यूपी के सीतापुर जिले में दिनदहाड़े एक पत्रकार की हत्या पर राज्य के नगीना लोकसभा सीट के सांसद चंद्रशेखर रावण ने नाराजगी जताई है। उन्होंने यागी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही सांसद ने उत्तर प्रदेश को जंगलराज बताया
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ चंद्रशेखर रावण ने सोशल मीडिया एक्स पर पत्रकार की हत्या का वीडियो शेयर किया है। जिसके कैपश्न में उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश में जंगलराज – अब पत्रकार भी असुरक्षित!
वह आगे लिखते हैं कि सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में दैनिक जागरण में कार्यरत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या अत्यंत दुखद और दण्डनीय। घटना यह साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी शासन से भी ज्यादा ताकतवर हो चुके हैं। जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाई जा रही हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जाए?
चंद्रशेखर रावण का X पर पोस्ट
उन्होंने योगी सरकार से दो मांगें की। जो इस तरह है :-
1. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए।
2. पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाए।
कैसे हुई हत्या
बता दें कि लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार दोपहर को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी हम लोगों ने उनकी बाइक को रोक लिया। इसके बाद ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद राघवेंद्र बाजपेई सड़क पर गिर गए। उनके सड़क पर गिरते ही हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूत इकट्ठा करने में जुट गई। बताते चलें कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई महोली के रहने वाले थे। हमलावारों ने उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में गोली मारी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।