Meerut News: सीएम योगी के खेल विश्वविद्यालय के काम में तेजी लाने के निर्देश, इसी साल शुरू होगा पहला सत्र
Meerut News: अपने करीब 40 मिनट के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण एजेंसियों को विश्वविद्यालय के सचिवालय सहित विभिन्न भवनों का निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए।;
Meerut CM Yogi News (Image From Social Media)
Meerut News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरधना क्षेत्र के सलावा में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का मौका मुआयना करते हुये अफसरों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इससे पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सलावा में बनाए गए हेलीपैड पर उतरे। यहां से निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान सलावा गांव के सभी रास्ते पूरी तरह से सील कर दिए गए। चाक चौबंद सुरक्षा के बीच जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। अपने करीब 40 मिनट के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण एजेंसियों को विश्वविद्यालय के सचिवालय सहित विभिन्न भवनों का निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि वर्तमान लक्ष्य के अनुसार पहले चरण का निर्माण कार्य मध्य नवंबर तक पूरा होना है।
मुख्यमंत्री ने कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत को सत्र शुरू करने पर विचार विमर्श करने के लिए भी कहा। साथ ही उन्होंने मंडल आयुक्त को भी हर 15 दिन पर विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट लेने को कहा है। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्थायी रूप से बनाए गए कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक की और निर्माण की प्रगति के बारे में डानकारी ली।
बैठक में भारतीय घुड़सवारी संघ के पदाधिकारी संजय गुप्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष खेल विश्वविद्यालय में घुड़सवारी का पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण दोनों शुरू करने का प्रस्ताव रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा यह अच्छा सुझाव है और इसे जरूर शामिल किया जाना चाहिए। घुड़सवारी के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी और तीरंदाजी सुविधाओं को भी यहां विकसित किए जाएंगे।
मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की प्रगति का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे। सलावा में सीएम लगभग 40 मिनट तक रुके। मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री इसके बाद कमिश्नरी कार्यालय में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
इसी साल से शुरू होगा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला सत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ में मीडिया से बातचीत के दौरान शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि मेरठ में प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण नवंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है। सीएम योगी ने कहा कि मैंने इसका निरीक्षण किया है और इसी साल इसके पहले सत्र को शुरू करने की योजना है। यह विश्वविद्यालय यूपी के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। शुरुआत में इसकी कक्षाएं सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चलेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों में मेरठ ने देश की बेहतरीन कनेक्टिविटी हासिल की है। इस कड़ी में देश की पहली रैपिड रेल सेवा दिल्ली से मेरठ के लिए शुरू हो चुकी है, जबकि 12 लेन का एक्सप्रेसवे पहले ही मेरठ के लिए चालू हो चुका है। उन्होंने कहा कि मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अंतिम चरण में है और इस बार के बजट में मेरठ से हरिद्वार तक इसके विस्तार का निर्णय लिया गया है। प्रयागराज में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के बाद अब मेरठ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इनर रिंग रोड, ट्रैफिक जाम, वेंडिंग जोन, सीवर, ड्रेनेज और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई है। उन्होंने आश्वास्त किया कि समय पर प्रस्ताव मिलने पर आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि मेरठ को बेहतरीन सुविधाओं से युक्त बनाना हमारा संकल्प है। सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों की विकास कार्यों में रुचि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हो रही है। इस दौरान उन्होंने मेरठ को बेहतर प्लानिंग के साथ एक मॉडल शहर बनाने पर जोर दिया।