Meerut News: मुस्कान निकली गर्भवती! अल्ट्रासाउंड ने खोले राज, कौन है बच्चे का पिता?
Meerut News: 11 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गाइनी विभाग में डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कर उसकी गर्भावस्था की पुष्टि की।;
Meerut News
Meerut News: सौरभ हत्याकांड में अब एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी अब गर्भवती पाई गई है। मेडिकल जांच में खुलासा हुआ कि मुस्कान चार से छह सप्ताह की गर्भवती है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें ये बात सामने आई।
हत्या की इस खौफनाक कहानी की शुरुआत 3 मार्च को हुई थी, जब ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम में डाला और सीमेंट से भर दिया। फिर बेफिक्री से हिमाचल की वादियों में घूमने निकल पड़े।
लेकिन ज्यादा दिन साजिश छिपी नहीं रह सकी। शिमला से लौटकर मुस्कान ने खुद ही परिजनों को सच्चाई बताई, और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा। 19 मार्च को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।जेल में मुस्कान की तबीयत बिगड़ी तो प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 11 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गाइनी विभाग में डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कर उसकी गर्भावस्था की पुष्टि की।
अब बड़ा सवाल ये है—ये गर्भ किसका है और कब ठहरा? हत्या से पहले या बाद में? क्या इससे केस की दिशा बदलेगी?
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान को अब गर्भवती महिला बंदी के लिए निर्धारित सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इस सनसनीखेज केस में अब कानूनी के साथ-साथ सामाजिक और नैतिक पहलू भी बहस का विषय बन चुके हैं।