Meerut News: मेरठ में हड़कंप: नगर निगम कार्यालय में फायरिंग, BJP पार्षद समेत तीन दबोचे गए
Meerut News: कर्मचारी संघ और सफाई यूनियन ने हड़ताल का एलान कर दिया, लेकिन अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के अनुसार, शुक्रवार दोपहर में जब कर्मचारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिली, तो उन्होंने हड़ताल वापस ले ली।;
नगर निगम कार्यालय में फायरिंग, BJP पार्षद समेत तीन दबोचे (Photo- Social Media)
Meerut News: यूपी के मेरठ में गुरुवार को सूरजकुंड स्थित नगर निगम कार्यालय उस वक्त जंग का मैदान बन गया जब दिनदहाड़े करीब 15-20 लोगों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक कर्मचारी के पैर में गोली लग गई। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बीजेपी पार्षद रविन्द्र कुमार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
निगम में अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बाद निगम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कर्मचारी संघ और सफाई यूनियन ने हड़ताल का एलान कर दिया, लेकिन अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के अनुसार, शुक्रवार दोपहर में जब कर्मचारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिली, तो उन्होंने हड़ताल वापस ले ली।
पुलिस ने बताया कि वादी अविनाश, जो लावड़ थाना इंचौली का निवासी है, अपने अफसरों और कर्मचारियों के साथ निगम कार्यालय में काम कर रहा था, तभी हमला हुआ। हमलावरों ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की, जिससे वादी घायल हो गया।
थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा संख्या 79/2025 में बीएनएस की धारा 3(5), 191(2), 191(3), 190, 109, 115(2), 121(1), 352, 351(2), सीएलए एक्ट की धारा 7 और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी टीम ने आरोपी बीजेपी पार्षद रविन्द्र को मौके से ही दबोच लिया, जबकि दो अन्य आरोपियों—अखिल डागर और अंकुश शर्मा उर्फ विनित—को किला रोड मिलिट्री फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया
पुलिस ने इनके पास से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक 7.65 मिमी पिस्टल, एक मैग्जीन, पांच जिंदा और पांच खोखा कारतूस, साथ ही एक छितरा बुलेट बरामद की है।
तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।