Jhansi News: नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ कारखाना के एक प्रतिनिधिमंडल ने PCME को सौंपा ज्ञापन

Jhansi News: अत्याधुनिक औषधालय का निर्माण कराया जाए जिसमें उपचार कक्ष, परामर्शक्षेत्र, फार्मेसी और रोगी वार्ड सहित पंचकर्म सामान्य चिकित्सा ईएनटी तथा नेत्र विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हो।;

Update:2025-03-09 18:10 IST

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News:  नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ कारखाना के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर प्रयागराज से मुलाकात की एवं कारखाने की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर को बताया है कि आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक औषधालयो की जर्जर अवस्था को देखते हुए एक ऐसे अत्याधुनिक औषधालय का निर्माण कराया जाए जिसमें उपचार कक्ष, परामर्शक्षेत्र, फार्मेसी और रोगी वार्ड सहित पंचकर्म सामान्य चिकित्सा ईएनटी तथा नेत्र विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हो। वर्कशॉप में महिला कर्मचारियों की अधिक संख्या को देखते हुए एक महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाए।

रेल सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को किया जाए बहाल

वर्कशॉप झांसी की समस्याओं को लेकर 1 जून 2022 तथा 2 जून 2022 को वर्कशॉप के हजारों कर्मचारियों तथा प्रशासन के बीच हुए उत्पन्न विवाद में कुछ कर्मचारियों को रेल सेवा से हटा दिया गया है परंतु वर्कशॉप के कुशल प्रशासक अजय कुमार श्रीवास्तवा के कुशल प्रबंधन नेतृत्व के कारण वर्कशॉप के इन्हीं हजारों कर्मचारियों ने जनवरी 2025 में 1001 बैगन का आउटर्टन देकर 129 वर्षों के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है जो अविश्वसनीय तथा अकल्पनीय है। इन्हीं हजारों कर्मचारियों की मांग है कि उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए रेल सेवा से हटाए गए उन सभी कर्मचारियों को बहाल किया जाए जिसे उनके परिवारों का संकट दूर हो सके।

हाट मैदान से डीजल शेड के गेट तक ओवर ब्रिज का निर्माण करायें

वर्कशॉप के बढ़ते हुए आउटर्टन के कारण शंटिंग के दौरान गेट के दोनों और अत्यधिक भीड़ जमा हो जाती है जिससे राहगीरों के साथ-साथ वर्कशॉप के कर्मचारियों को ड्यूटी पहुंचने में काफी लेट होना पड़ता है तथा कभी-कभी सायंकाल में घंटो जाम में फंसने के कारण घर पहुंचने में काफी समय हो जाता है। अतः कर्मचारियों का विशेष आग्रह है कि हाट के मैदान से डीजल शैड के गेट तक ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए।

रेलवे कर्मचारियों के लिए बनाया जाए नया स्टेडियम

बढ़ते हुए आउटर्टन को देखते हुए कर्मचारियों तथा अधिकारियों की शारीरिक एवं मानसिक थकावट से निजात हेतु वर्कशॉप झांसी सीएमएलआर, आरसीएनके तथा स्टोर के लगभग चार हजार कर्मचारियों के लिए ऐसे स्टेडियम का निर्माण कराया जाए जिसमें इंदोर तथा आउटडोर गेम्स हो सके।

नौकरी से निकाले गए कर्मचारी बी के साहू को जल्द मिलेगी नौकरी

पीसीएमई के द्वारा सभी समस्याओं पर सकारात्मक रुख मिला। पीसीएमई के द्वारा कारखाना कर्मचारियों के लिए स्पोर्ट कॉम्पलेक्स, सुपरवाइजरों के लिए क्लब जल्द से जल्द बनवाने एवं नौकरी से निकाले गए कर्मचारी बी.के साहू को जल्द से जल्द नौकरी पर लेने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सचिव इंद्रविजय सिंह, संजीव नायक, घनश्याम श्रीवास, ए.के.चिश्ती, राम नगीना यादव, अजय वर्मा, तिलक सिंह, संजीव कुमार, सुधीर साहू, विनय अग्रवाल, रजत मौर्य, अजय चौहान, विमलेश पांडे आदि सभी मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

झांसी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय और पंचम बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने कैमासिन मंदिर परिसर और विश्वविद्यालय से स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने मंदिर में आए श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता किया और कूड़े को निर्धारित स्थान पर रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय और पंचम द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर में आज स्वयंसेवकों ने कैमासिन मंदिर में सफाई के साथ ही साथ श्रद्धालुओं को सफाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि छठे दिन की शुरुवात राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय गीत से हुई और स्वयंसेवकों ने हस्त निर्मित समाचार पत्र पढ़कर सुनाया।


डॉ. पाण्डेय ने बताया कि सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन 10 मार्च 2025 को गांधी सभागार बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में किया जाएगा। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, दहेज उन्मूलन और स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वयंसेवक अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि सप्त दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिभाग करने वाले पंजीकृत स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

डॉ. प्रशांत मिश्र कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पंचम ने बताया कि बौद्धिक सत्र के अंतर्गत स्वयंसेवकों को मानसिक स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मन का निवास होता है। स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए डॉ. मिश्र ने कहा कि एक स्वयंसेवकों समाज में बदलाव का एजेंट बन सकता है। स्वयंसेवक जैसा आचरण समाज में करता है, लोग उसको देख कर सीखते हैं। आज के विशेष शिविर में स्वयंसेवक हिमांशी, शिवानी , ध्रुव, शिवानी कुशवाहा, यश, शुभम, अभय यादव, मोनिका सिसौदिया, रेखा आर्या, स्वाति, कामिनी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News