Jhansi News: शादी समारोह में जमकर मारपीट, कुर्सियों से किया हमला, वीडियो वायरल

Jhansi News: घटना झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित नैंसी गार्डन में हुई, जहां एक शादी समारोह चल रहा था। किसी बात को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई और फिर हिंसा में बदल गई।;

Update:2025-03-09 16:20 IST

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: शादी समारोह में खुशियों का माहौल अचानक हिंसा में बदल गया जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। नैंसी गार्डन में हुए इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियों की बारिश कर दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित नैंसी गार्डन में हुई, जहां एक शादी समारोह चल रहा था। किसी बात को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई और फिर हिंसा में बदल गई। देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं।

इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में अफरातफरी का माहौल बन गया, मेहमान इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं, और लोग एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस को जैसे ही इस वायरल वीडियो की जानकारी मिली, उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस ने कहा है कि दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। शादी समारोह, जो खुशियों का अवसर होता है, इस तरह की घटनाओं से बदनाम होते हैं। पुलिस अब इस मामले में शामिल लोगों की पहचान कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

फिलहाल, झांसी पुलिस इस वायरल वीडियो की सच्चाई की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही जा रही है।

Tags:    

Similar News