Jhansi News: ऑपरेशन नन्हे फरिश्तेः स्टेशन पर दूध लेने उतरी मां, छूटी बेटी, चल दी ट्रेन, रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले की गई बच्ची
Jhansi News: यहां पर प्रभारी निरीक्षक ने उक्त बच्ची के लिए दूध मंगाकर नाबालिग बच्ची को पिलाया गया। महिला स्टॉफ द्वारा बच्ची की देखभाल की गई।;
Jhansi News (Image From Social Media)
Jhansi News: एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दूध लेने उतरी, तभी ट्रेन चल दी जिससे उसकी दस माह की बच्ची ट्रेन में ही छूट गई। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ, रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम सक्रिय हो गई। जैसे ही ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो बच्ची को ट्रेन से उतार लिया। बाद में दंपत्ति को बुलाकर बच्ची को सुपुर्द कर दिया।
गाड़ी संख्या 12708 आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर झांसी की ओर आ रही थी। जैसे ही ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गंतव्य स्थान की ओऱ रवाना हुई तो एक रेलयात्री ने डीएससीआर को सूचना दी कि ट्रेन के गार्ड के बगल से दूसरे जनरल कोच में दस माह की बच्ची रह गई है। इस सूचना पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन आरपीएफ पोस्ट पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक विश्राम मय स्टॉफ के साथ सक्रिय हो गए। वह टीम के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। जैसे ही ट्रेन उक्त प्लेटफार्म नंबर दो पर दिन के पौने बारह बजे आकर खड़ी हुई तो आरपीएफ स्टॉफ कोच में गया। यहां एक यात्री दस माह की बच्ची के साथ मिला।
यात्री मुन्ना निवासी ब्रीजपुर थाना चरखारी जिला महोबा व आशा निजामुद्दीन से महोबा सफर कर रहा था। इसके पास रेलवे टिकट भी मिला। यात्री ने बताया कि नाबालिग बच्ची की मां दूध लेने के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतर गई। गाड़ी चल दी, जिस कारण गाड़ी में नहीं चढ़ पाई। ग्वालियर में अभी तक बच्ची उसके पास ही है। इसके बाद दंपति यात्री व नाबालिग बच्ची को लेकर टीम आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया।
यहां पर प्रभारी निरीक्षक ने उक्त बच्ची के लिए दूध मंगाकर नाबालिग बच्ची को पिलाया गया। महिला स्टॉफ द्वारा बच्ची की देखभाल की गई। सूचना से तुरंत रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की महिला सदस्य भारती गहलोत को अवगत कराया गया। इस आधार पर रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की महिला सदस्य सुपरवाइजर भारती गहलोत व सुपरवाइजर नेहा देवी आरपीएफ पोस्ट आई। यहां पर आरपीएफ टीम ने रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम को सुपुर्द कर दिया।