Jhansi News: पुलिस, राजस्व, न्याय, विद्युत विभाग लिखे दुपहिया वाहनों पर करें सख्त कार्रवाईः डीएम

Jhansi News: इंफोर्समेंट की कार्रवाई न होने पर डीएम ने दिखाए कड़े तेवर, एनएचएआइ के अधिकारी को लगाई फटकार, पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग व्हीकल न बढ़ाने से एनएच पर हो रहे हैं लगातार दुर्घटना;

Update:2025-03-07 19:18 IST

Jhansi News (Image From Social Media) 

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक मे समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा इंफोर्समेंट की कार्रवाई न होने पर कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया और बैठक में उपस्थित पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि पुलिस, राजस्व, न्याय, विद्युत विभाग लिखें दोपहिया वाहन एवं बिना नम्बर के चल रहे दोपहिया वाहनों पर सख्त कार्रवाही करें और पकड़े जाने पर उक्त वाहन को सीज़ करने के निर्देश दिए।

वाहन को एक किनारे खड़ा ना करने पर टोल कर्मियों पर करें कार्रवाई

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों से ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना को रोके जाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना के विषय में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि रोड मेंटीनेंस का कार्य किया जा रहा है तो अवैध को भी बंद किये जायें ताकि जनता को समस्या न हो। उन्होंने रोड पर गाड़ी खराब होने पर टोलकमिँयों द्वारा रूट डायवर्जन ना करने तथा वाहन को एक किनारे खड़ा ना करने पर टोल कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पेट्रोलिंग व्हीकल बढ़ाते हुए लगातार पेट्रोलिंग की जाए

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने एनएचएआई के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए लगातार हो रहे एक्सीडेंट पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कहा कि पूर्व में निर्देश दिए गए थे की पेट्रोलिंग व्हीकल बढ़ाएँ ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके, उन्होंने पुनः निर्देशित किया कि पेट्रोलिंग व्हीकल बढ़ाते हुए लगातार पेट्रोलिंग की जाए।

ओवरलोड टेम्पो संचालन पर नहीं हो रही है कार्रवाई

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर में ओवरलोड टेम्पो संचालन पर परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमों के विरुद्ध मॉडिफाइ डीज़े / वाहन जहां तैयार किए जाते हैं उन पर परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अधिक सवारियों को न बैठाए जाने के लिए टैक्सी चालकों को करें जागरुक

बैठक में जिलाधिकारी ने टैक्सी, बस एसोसिएशन,ट्रक एसोसिएशन पदाधिकारियों को नियमों का पालन सुनिश्चित कराए जाने निर्देश दिए। उन्होंने टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष को टैक्सी के संचालन को बेहतर करने के साथ-साथ अधिक सवारियों को न बैठाए जाने के लिए टैक्सी ड्राइवरों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाबालिगों द्वारा ई-रिक्सा चलाए जाने पर भी असंतोष व्यक्त किया और रोके जाने के निर्देश दिए।

ब्लैक स्पॉट के निस्तारण की हो रही है कार्रवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता ने बताया कि जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने हेतु कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है ताकि सभी का स्थाई निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया की धन राशि प्राप्त होते ही समस्त ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए कार्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ब्लैक स्पॉट की जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड, ईलाइट चौराहा, मेडिकल कॉलेज एवं मंडी चौराहा स्थायी निस्तारण हेतु कार्य प्रगति पर है।

जिन बसों की आयु पूर्ण हो गई उनका पंजीयन कर दिया निरस्त

विकास भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एआरटीओ हेमचंद गौतम ने बताया कि जनपद में विभाग द्वारा लगातार बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बसों की आयु पूर्ण हो गई है सभी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया की यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। वाहनों की सूची संबंधित थानों में दे दी गई है।यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाही की जाएगी।

यह अफसर रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप शर्मा, सीओ सदर स्नेहा तिवारी, एसीएमओ डॉ महेन्द्र कुमार, एनएचएआई से रंजन सिंह सहित बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News