Meerut News: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में "पिंक संडे ऑन साइकिल" रैली का आयोजन
Meerut News: कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, "यह साइकिल रैली हमारी नारी शक्ति का प्रमाण है, जो खेल और उससे परे महिलाओं के दृढ़ संकल्प, नेतृत्व और उत्कृष्टता को दर्शाती है।";
Meerut News (Image From Social Media)
Meerut News: आज यहां स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "पिंक संडे ऑन साइकिल" रैली का आयोजन किया गया। रेली में महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया गया। विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह खेल मैदान गेट नंबर 2 से मुख्य अतिथि कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, "यह साइकिल रैली हमारी नारी शक्ति का प्रमाण है, जो खेल और उससे परे महिलाओं के दृढ़ संकल्प, नेतृत्व और उत्कृष्टता को दर्शाती है।"
विश्वविद्यालय के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वापस जनरल मोहन सिंह प्लेग्राउंड गेट नंबर 2 पर साइकिल रैली का समापन किया गया। इस दिन खासतौर पर महिलाओं को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे न केवल अपने शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं, बल्कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा सकें।जिसमें महिलाएं साइकिलों पर सवार होकर एकजुटता का प्रतीक बनीं।कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली महिलाओं ने बताया कि साइकिल चलाने से उनकी फिटनेस और मानसिक स्थिति में भी सुधार हुआ है और यह सामाजिक बाधाओं को पार करने में भी सहायक सिद्ध हुआ है।
विवि प्रवक्ता ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य, स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग से लेफ्टिनेंट प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार, डॉ प्रवीन कुमार, एस.आर.डी.ए. गर्ल्स पीजी कॉलेज हाथरस की सहायक आचार्य डॉ बरखा भारद्वाज, डॉ मंजू अधिकारी, डॉ दीपक राघव, डॉ अतुल तिवारी, अंकित सिंह जादौन, डॉक्टर निशांत कुमार, शुभम राठी एवं कपिल शाक्य आदि साइकिल रैली में शामिल हुए और स्वस्थ जीवन शैली के लिए साइकिल चलाने को नियमित आदत बनाने के महत्व को दोहराया।