सपा-कांग्रेस गठबंधन पर मोदी का हमला, कहा-एक-दूसरे को कोसने वाले लग गए गले
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (4 फरवरी) को मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे एक बार फिर से मेरठ की इस गौरवमयी और क्रांतिकारी धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।;
मेरठ: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (4 फरवरी) को मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर मोदी ने कहा कि एक-दूसरे को कोसने वाले अब गले लग गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 1857 का स्वतंत्रता संग्राम का आगाज यहीं (मेरठ) से हुआ था। मेरा सौभाग्य है कि यूपी के चुनावों का बिगुल बजाने का सौभाग्य मुझे मिला है। उस समय अंग्रेजों से मुक्ति की लड़ाई थी और आज गरीबी से आजादी की लड़ाई है। उस समय विदेशी ताकतों से लड़ाई थी और आज भ्रष्ट ताकतों, जमीन पर कब्जा करने वालों, माफियाओं के खिलाफ जंग है।
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव-2014 में भी मेरठ से ही चुनाव प्रचार की शुरूआत की थी। बता दें, कि यूपी में पहले चरण में मेरठ समेत 15 जिलों की 73 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसके परिणाम 11 मार्च को घोषित होंगे
यह भी पढ़ें ... मेरठ में मोदी ने बताया SCAM नया मतलब, S-समाजवादी, C-कांग्रेस, A-अखिलेश, M-मायावती
एक दूसरे को कोसने वाले अब गले लग गए
-मोदी ने कहा कि मैं यूपी में कितना भी अचछा काम करना चाहूं, अगर यूपी में रूकावटें पैदा करने वाली सरकारें बनी रहीं तो सारा लाभ अटक जाएगा।
-जब तक यूपी में बैठी हुई सरकार नहीं हटेगी, तो दिल्ली से जो मैं भेज रहा हूं, वो यहां पहुंचेगा ही नहीं।
-सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर मोदी ने कहा कि एक दूसरे को कोसने वाले अब गले लग गए हैं।
-जो खुद को नहीं बचा सके, वो यूपी को क्या बचाएंगे।
-जो अखिलेश को कोसते थे, आज उनके साथ हाथ मिला लिया, ऐसा गठबंधन पहली बार देखा है।
-एक दूसरे को बचाने के लिए राहुल-अखिलेश गले लगे।
- जो सुबह-शाम एक-दूसरे के खिलाफ बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे, वो आज गले लगकर कह रहे हैं- बचाओ, बचाओ, बचाओ।
-मोदी ने कहा कि 2014 में जिनकी हार हुई, जो सत्ता के सपने देख रहे थे, उनकी नैया डूब गई।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
ढाई साल हो गए, मुझपर कोई कलंक नहीं
-रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने जो मुझे काम दिया है, ढाई साल हो गए, मोदी के नाम पर कोई कलंक है क्या ?
-देश का नुकसान हुआ हो, ऐसा कोई काम हमने नहीं किया है।
-देश को सिर झुकाना पड़े ऐसा कोई काम हमने नहीं किया है।
-पीएम ने कहा कि मुझे यूपी का कर्ज चुकाना बाकी है।
-ढाई साल में दिल्ली में आपने मुझे बिठाया।
-बहुत सारे गरीबों, मध्यमवर्ग, नौजवान, शोषित, महिलाओं, दलितों के लिए मैंने काम किया।
-अब यूपी के लिए कुछ और काम करना बाकी है।
SCAM का नया मतलब
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव SCAM के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई है और SCAM का मतलब है ।
S-समाजवादी
C-कांग्रेस
A-अखिलेश
M-मायावती
पाकिस्तान में घुसकर पाई-पाई का हिसाब लिया
-सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान में घुसकर पाई-पाई का हिसाब लिया।
-कुछ लोगों को इस बात की पीड़ा है कि सर्जिकल स्ट्राइक में मेरा कोई जवान जिंदा वापस कैसे आ गया।
-ये लोग इस स्तर की राजनीति कर रहे हैं।
-यह हमारे देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
-देश में आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो देश के फौजियों के लिए जीना-मरना जानती है।
अगली स्लाइड में जानें और क्या बोले पीएम मोदी ....
ये सब यूपी सरकार की नाकामियों की वजह से
-मोदी ने कहा कि यूपी के पास देश का सबसे बढ़िया राज्य बनने की क्षमता है।
-जमीन है, प्राकृतिक संसाधन हैं, किसान हैं, संकल्पशील युवा हैं।
-यूपी के नौजवानों को मां-बाप, खेत-खलिहान छोड़कर शहरों में झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी गुजारनी पड़ती है।
-यह सब यूपी सरकार की नाकामियों की वजह से है।
-भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी ने कहा कि जब तक मैं हूं मैं चैन से बैठूंगा नहीं और लुटेरों को चैन से बैठने भी नहीं दूंगा।
... कि मोदी को गिरा दो
-मोदी ने कहा कि मुझे देश को भ्रष्टाचारियों से मुक्त करने के लिए आशीर्वाद दीजिए, यूपी को बचाने के लिए और बनाने के लिए मुझे आशीर्वाद दीजिए।
-जिन्होंने लूटा है वो अब तूफान खड़ा कर रहे हैं, कि मोदी को गिरा दो।
हमने 950 करोड़ रुपए दिए और ये 40 करोड़ भी नहीं खर्च पाए
-मोदी ने कहा कि गरीबों को बीमारी में सरकार की तरफ से मदद मिले इसके लिए भारत सरकार ने यूपी सरकार को 4 हजार करोड़ रुपए दिए।
-4 हजार करोड़ में से ढाई हजार करोड़ भी नहीं खर्च किए, जो भी खर्च किए उसका हिसाब भी अभी तक नहीं दे पाए।
-भारत सरकार ने सफाई अभियान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को 950 करोड़ रुपए दिए और ये 40 करोड़ भी खर्च नहीं कर पाए।