LIVE : पीएम मोदी के 'लखनऊ दौरे' के दूसरे दिन की 'मिनट टू मिनट' जानकारी

Update: 2018-07-29 07:14 GMT

लखनऊ : आज यानी की रविवार को पीएम मोदी के लखनऊ दौरे का दूसरा दिन हैं। आज मोदी यहाँ ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्सा बने रहेंगे। इस सेरेमनी में देश-दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन ने भी शिरकत की।

मोदी कल शाम करीब 5 बजे यहाँ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे। जहां उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल रामनाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय, मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।

पीएम मोदी देर रात दिल्ली को रवाना हो गए थे लेकिन दो दिवसीय कार्यक्रम के चलते वह आज सुबह करीब 11.30 पर वापस लखनऊ आ गए। वह 12.30 के करीब एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल ‘इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान’ के लिए निकल गए।

इन कुछ बिन्दुओं से जाने कार्यक्रम का अबतक का ब्यौरा

11.39 पर :

अमौसी एयरपोर्ट पर आज चार्टर विमानों का जमघट , दर्ज़न भर चार्टर प्लेन्स ने की लैंडिंग

अमौसी एयरपोर्ट पर अडानी ग्रुप का प्लेन लैंड...

अडानी ग्रुप कर CMD गौतम अडानी लखनऊ पहुँचे....

एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा का प्लेन अमौसी एयरपोर्ट लैंड

पीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए सुभाष चंद्रा....

फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर और राजनीतिज्ञ अमर सिंह कार्यक्रम में पहुंचे.

12.01 पर :

PM एयरपोर्ट से इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान के लिए निकले

साथ मे राज्यपाल रामनाईक, गृह मंत्री राजनाथ सिह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ मे

PM पहुंचे इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान

12.20 पर :

सतीश महाना

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दिया स्वागत भाषण

60 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मँजूरी मिली है

सतीश महाना ने कहा कि यूपी इन्वेस्टर समिट से पूरे देश के अंदर एक संदेश गया कि यूपी निवेश का एक अच्छा डेस्टिनेशन होगा। ये आज साबित हो रहा है।

24 घण्टे में किसी भी industrialist की भेंट सीएम से करवा सकते हैं।

किसी भी निबेशक को निराश नहीं होना पड़ेगा।

अगले साल तक डिफेंस कॉरिडोर को मूर्त रूप देते देख सकेंगे।

12.30 पर :

कुमार मंगलम बिरला ने कहा- ये मेरा सौभाग्य कि मैं इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्सा बना।

पीएम मोदी हमेशा से हमलोगों के सहयोगी रहे हैं।

यूपी में निबेश कई अपार संभावनाएं हैं।

कुमार मंगलम बिरला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समावेशी विकास की नई परिभाषा लिखी है। हमारा यूपी से बहुत पुराना नाता है।

हमारे ग्रुप ने 24000 करोड़ का निवेश किया है यूपी में। इसमें केमिकल, सीमेंट समेत अन्य उद्योग शामिल हैं।

आज 7000 करोड़ का और निवेश सीमेंट उद्योग में कर रहे। आदित्य बिड़ला ग्रुप को यूपी में नंबर 1 निवेशक माना गया है।

हम यूपी में लगातार निवेश करते रहेंगे, ऐसी मेरी आशा है।

12.35 पर :

गौतम अडानी, अडानी ग्रुप चेयरमैन बोल रहे

यूपी सरकार ने 60 000 करोड़ से ज्यादा के निवेश को धरातल पर मात्र 5 महीने में उतारा है, ये अपने आप मे एक आष्चर्यजनक बात है।|

यूपी इन्वेस्टर समिट में हुए एमओयू अब धरातल पर उतारने लगे हैं। हो सकता है यूपी ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी वाला पहला स्टेट बन जाये।

यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से निवेश की अपार संभावनाएं दिख रही हैं। यूपी में निवेश ट्रैक पर है।

गौतम अडानी

आज हम यूपी सरकार के साथ इन्वेस्टर समिट में sign किये गए 36500 करोड़ के एमओयू को धरातल पर उतार रहे हैं। यूपी सरकार सोलर, थर्मल पावर प्लांट, इंटीग्रेटेड फ़ूड टर्मिनल, सड़क, मेट्रो सहित विकास के नित नए पैमाने अचीव कर रही ।

हम विकास की इस यात्रा में यूपी के साथ हैं।

में अडानी ग्रुप की तरफ से ये कहना चाहता हूँ कि हम यूपी को देश का सर्वाधिक निवेश योग्य राज्य बनाएंगे।

12.45 पर :

एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन 'सुभाष चंद्रा' ने कहा - हमने बहुत पहले वादा किया था कि ऐसे कामो में आगे बढ़ेंगे जिसमे देश का हित हो। आज मुझे कहते हुए खुशी है कि 9 लाख एम्प्लॉयमेंट जनरेशन का ध्येय बनाया है। इसे 10 लाख भी कर सकते हैं।

सुभाष चन्द्रा

फरवरी में जो 22500 करोड़ के निवेश की बात की थी, उसमे भी 1 लाख 30 हज़ार जॉब क्रिएशन की बात रखी थी। आज देश मे लाखो ई रिक्शा आ चुके हैं। फिर भी उसका चालक लेड बैटरी से रिक्शा चलता है और उसे चार्ज करने में बहुत समय लग जाता है। इसकी बैटरी को लिथियम बैटरी से रिप्लेस करना तय किया है।इससे उसकी आय बढ़ेगी।

ऐसे ही ऑटो रिक्शा में एक समस्या आयी। अगर ई इलेक्ट्रिक का ऑटो रिक्शा तैयार किया जाता था तो बहुत कीमत आती थी। अब उसमे 40 000 की कमी कर चुके हैं। जिस प्रकार से योगी सरकार ईमानदारी से और तेजी से काम कर रही है, ऐसा लगता है 22500 करोड़ का जो निवेश करना हमने तय किया था, उससे ज्यादा का निवेश करेंगे।

12.50 पर :

आईटीसी कंपनी के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा - भारत फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनमी है। यूपी के सीएम को भी राज्य में निवेश की जड़े मजबूत करने के लिए बधाई। इन्वेस्टर फ्रेंडली पॉलिसी यूपी को निवेश के लिए एक उत्तम राज्य बनाता है। टूरिज्म सेक्टर में हमारे होटल यहां हैं। हमारी आर्ट फैक्ट्री, सहारनपुर और 19 अन्य एफएमसीजी फैक्टरियां यहां हैं।

संजीव पुरी

हम यहां एग्री बिजनेस और फ़ूड प्रोसेसिंग को आगे बढ़ा रहे। हमारा '12 महीने हरियाली' और आशीर्वाद आटा प्रोजेक्ट यूपी में बहुत अच्छा चल रहा है। आलू प्रसंस्करण में भी हमे यहां बहुत अच्छा अनुभव मिला है। किसानों को आलू से लेकर चिप्स इंडस्ट्री से जोड़ा है, उनकी आय भी बढ़ाई है। इसके अलावा पैकेज्ड जूस के क्षेत्र में भी हम केवल भारत के किसानों द्वारा उत्पादित फलों का प्रयोग ही कर रहे हैं।

उन्होंने कहा - हम यूपी में फ़ूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में ही आगे काम करेंगे।

12.55 पर :

यूसफ़ अली, (चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर लूलू ग्रुप) ने कहा -यहाँ निवेश में बाधा बन रहे नियमो को सरल बनाया गया है। हमारा ग्रुप 23 देशों में निवेश कर रहा है। इसमें से भारत एक है। हमने केरल में 6000 कर्मचारियों वाला एक बड़ा शॉपिंग मॉल बनाया है। हम अब यूपी के लखनऊ में भी ऐसा बडा शॉपिंग मॉल बनाने का प्लान कर रहे हैं। इससे 5000 सीधा और 10000 अप्रत्यक्ष रोजगार होगा।

युसूफ अली

देश के पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी का धयनवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे यहां निवेह के लिए प्रोत्साहित किया सहयोग किया। लखनऊ के साथ साथ वाराणसी, नोएडा में भी शॉपिंग मॉल बनाएंगे।

1.00 पर :

डॉ बी आर शेट्टी, सीईओ, एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन ) हेल्थ केयर ने कहा - मैं पीएम मोदी, गवर्नर रामनाईक, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित चीफ सेक्रेटरी अनूप पांडेय का सहयोग देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।

डॉ बी आर शेट्टी, सीईओ, एनएमसी

पीएम मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना , शौचालय सहित सभी योजनाओं को फॉलो कर रहा हूँ। मेरा ग्रुप वाराणसी में निवेश कर रहा है। में हेल्थ केअर क्षेत्र में यूपी में बड़ा निवेश करने को उत्सुक हूँ।

1.05 पर :

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा -

मेरा संसदीय छेत्र है लखनऊ पीएम का स्वागत करता हूँ

कभी कभी ऐसा मौका आता है जब पीएम दो दिन लागतार रहते हैं

कल आये थे तो लखनऊ और यूपी को सौग़ात दी है

आज 60 हज़ार के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ हो रहा है सीएम ने यूपी में करिश्माई काम किया है

इन्वेस्टमेंट की दृष्टि से बेहतर काम किया है

गृहमंत्री राजनाथ सिंह

6 महीने पहले इन्वेस्टर मीट हुई है और अब 60 हज़ार करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो गया है

जितने एमओयू इन्वेस्टर सम्मिट में साइन हुए थे वो धरातल पर उतरेगा

वाइब्रेंट गुजरात से इन्वेस्टर सम्मिट की शुरिवत हुई थी तब के सीएम और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी

उद्योग के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की ज़रूरत थी जिसे तैयार किया गया

दिल्ली, मुम्बाई और बंगलोर से ही नही अब लखनऊ से भारत के विकास का एक्सप्रेसवे गुज़र रहा है

गृह मंत्री होने नाते भरोसा दिलाता हूं अतरिक्त सुरक्षा की ज़रूरत होगी तो वो भी दिए जाने में संकोच नही हूँ। यूपी में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं

1.15 पर :

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, '5 माह पूर्व हमने पीएम की मौजूदगी में इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया था 4.68 लाख करोड़ का इंवेसेन्ट एमओयू साइन किया था

टीम ने काम किया 5 माह में 60 हज़ार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारा है

जो लोग विकास के अभियान पर जो सवाल खड़े करते हैं

cm yogi

बसपा 57 हज़ार करोड़, सपा के राज में 50 हज़ार करोड़ का इन्वेसेन्ट 5 वर्ष में हुआ था हमने 60 हज़ार करोड़ का निवेश कराया है बेहतर काम किया है

देश को पीएम ने सम्मानजनक स्थान दिलाया है

देश के टाप 5 में यूपी है इज़ आफ डूइंग बिज़नेस में उद्योगपतियों ने रुचि दिखाई है

6 लेंन का एक्सप्रेसवे लखनऊ से ग़ाज़ीपुर को बनाने जा रहे

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इस वजह के आखिर में शुरू होगा आगरा चित्रकूट इलाहाबाद को जोड़ेगा

निवेश का रास्ता खुला है निवेश का वातावरण बना है

औद्योगिक छेत्र के लिए विशेष सुरक्षा बल का गठन किया गया है

जनता में सुरक्षा का भाव है

वाराणसी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ेंगे

प्रदेश से सैमसंग एलजी यहाँ से जाने को तैयार नही

एक समय था तो यह निवेशक यूपी छोड़कर जाना चाहते थे

प्रदेश में स्थिति और बेहतर होगी निवेशको को दिलाया भरोसा करें निवेष मिलेगी सुरक्षा

निवेश का हब यूपी बन गया है

जनवरी 2019 में प्रयागराज कुम्भ में इन्वेस्टरों को इलाहाबाद में सीएम ने आमंत्रित किया

वाराणसी में अप्रावासी सम्मेलन का सीएम ने किया एलान कहा जल्द तारीख का एलान करेंगे

प्रधानमंत्री ने 81 प्रोजेक्ट्स का शिला पर पीएम ने दस्तखत किये

1.20 पर :

यूपी में औद्योगिक विकास के बदलते माहौल पर शार्ट फ़िल्म दिखाई गई

1.28 पर :

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा - भगवान शिव जी का सावन मास शुरू हुआ है कावन निकले चुके है दिवाली तक त्योहार का माहौल रहता है आने वाले त्योहारों की बधाई भी दी

देश में अच्छी बरसात हुई है मौसम की मेहरबानी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी है भारी बारिश लोगों को नुकसान हुआ सरकार मदद पहुंचाने की कोशिश है

संकट से निकालना संवेदनशील सरकार की ज़िम्मेदारी है हम 4 वर्षों से इसी ज़िम्मेदारी से बढ़ रहे हैं कल शहरी जीवन को सुविढ़ा सम्पन्न बनाने की योजनाओं का शिलान्यास करने का मौका मिला था

pm modi

बहनों को उन के अपने घर की चाभी सौंपने का मौका मिला था आज परिवर्तन लाने के लिए जूट हैं

5 महीनें में दूसरों बाद उद्योग जगत से जुटे साथियों से मिला अलग अलग सेक्टर के लिए पालिसी बनाई ऑनलाइन इसे कोई भी देख सकता है

60 हज़ार करोड़ को कम मत मानिए सीएम ने सर्वांगीण विकास किया है

कुछ लोग इसे ग्राउंड breking सेरेमनी कहते है मैं रेकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कहता हूँ पुराने तौर तरीक़ो को बदला गया है शासन-प्रशासन के लिए यह नई चीजें है लेकिन सीएम ने निवेशकों से संपर्क बनाए रखा है

निवेश मित्र सिंगल विंडो ने माहौल बदल दिया है एक समय था जब यूपी में लोग निवेश को चुनौती मानते हैं अवसर रोज़गार के हों तो यह निवेश यूपी पर बढ़ते भरोसे का प्रतीक है

एक त्रिलयन डॉलर की इकॉनमी पार करने में समय लगेगा हम उद्योगकारों के बगल में खड़े होने से नही डरते हैं

अमर सिंह बैठे हैं उनको पता है कैसे लोग घर मे बैठे लोग पब्लिक में नही मिलते हैं लेकिन बंद कमरे में मिलते है

देश के उद्योगो को देश को बनाने में सहयोग होता हम उन्हें चोर लुटेरे कहेंगे उन को अपमानित करेंगे

पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था जो उद्योगपति गलत करेगा उसे देश छोड़ कर भागना होगा या जेल में ज़िन्दगी गुज़ारनी होगी

आज जो योजना शुरू किया है उस से 2 लाख रोज़गार मिलेगा हममें 22 करोड़ यूपी की जनता को वचन दिया था की ब्याज समेत लौटाऊंगा आज वही कर रहा हूँ

यूपी में तेज इंटरनेट सर्विस के लिए ऑप्टिकल फ़ाइबर बिछाने से नई दिशा और युवाओं का नया अवसर देगा

ऐसा माहौल बनेगा की गति दिखेगी सब के साथ समान व्यवहार ऐसी व्यकस्था डिजिटल इंडिया से साकार होगा सब का साथ सब का विकास

आईटी इंडस्ट्री देश की ताकत है। हमारी सरकार इस ताकत को देश के छोटे शहर और गावो तक पहुचने का काम कर रही।

अब सलूशन और synchronisation को प्रोत्साहित कर रहे। सरकार की एक योजना दूसरे से कनेक्टेड हैं

आज बड़ी मात्रा में देश मे फ़ोन का निर्माण हो रहा है आज हम मोबाइल फोन बनाने के मामले में दूसरे न्यम्बर पँर है।यूपी में 50 मोबाइल कम्पनियां मोबाइल बना रही।

यूपी में सबसे बड़ी मोबाइल निर्माण की फैक्ट्री अभी जल्द ही शुरू हुई है। बरसो से अटके जीएसटी ने देश को टैक्स के जाल से मुक्त किया है। इसका फायदा भी उद्योगों को हुआ है

एक आदेश के द्वारा सरकार के तमाम वसतुओं और चीजो को मेड इन इंडिया से ही खरीदने पर जोर दिया जा रहा है यूपी में योगी सरकार से क्राइम पर कंट्रोल ने भी उद्योग को नया माहौल दिया है

ये जो दौड़ है मेरे लिए अभी ये शुरुवात है। अभी और तेज गति से दौड़ना है। इन सपनो को साकार करने के लिए जो भी फैसले लेने होंगे वो हम मजबूती से लेंगे।

लोजिस्टिक्स पर होने वाला खर्च अब बहुत कम होने वला है। उद्योग जगत को भी बहुत लाभ होने वाला है। यहां के एमएसएमई सेक्टर को भी आने वाले समय मे इस सबका लाभ मिलने वाला है

मेरी छोटे व्यापारियों से अपील है कि जो अब भी कैश से व्यापार कर रहे, वो digitalisation की तरफ आये बिजली पर भी हम फोकस कर रहे, आज हम ग्रीन एनर्जी खासकर सोलर एनर्जी पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यूपी बड़ा हब बनने वाला है। मिर्जापुर में एक बहुत बड़े सोलर प्लांट का शिलॉन्न्यास किया गया है। 2013-14 में जहाँ हमारा एनर्जी डेफिसिट 4.2% था

4 साल के भीतर आज डेफिसिट 1% से भी कम हो गयी है बिजली उत्पादन से लेकर घर घर तक बिजलो पहुंचने का काम किया जा रहा है

जो कोयला कभी कालिख का कारण बन है, वो आज रिकॉर्ड स्तर पर है कोयले का नाम सुनते ही देश मे जो कोयला कालिख का कारण था आज रेकॉर्ड स्तर पर है कोयले की कमी से ग्रिड नही फेल होगा

 

Similar News