PM के संसदीय क्षेत्र में कथक के बाद अब तैराकी मेें भी बनेगा रिकॉर्ड

Update: 2016-05-28 06:41 GMT

[nextpage title="next" ]

स्‍वीमिंग के लिए तैयारी कर रहे प्रमोद

वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र में कथक के बाद अब तैराकी में भी वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की कोशिश हो रही है। दरभंगा घाट पर रहने वाले 32 वर्षीय प्रमोद साहनी तैराकी में रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। प्रमोद लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए सन्देश देना चाहते हैं। साथ ही वर्ल्ड रिकॉड बनाकर काशी का नाम रोशन करना चाहते हैं।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें प्रमोद के स्‍वीमिंग की तस्‍वीरें...

[/nextpage]

यह भी पढ़ें... काशी की बेटी का कमाल: सोनी ने 126 घंटे डांस कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

[nextpage title="next" ]

हाथ पैर बांधकर तैराकी करते हैं प्रमोद

आप तैरने के कई तरीकों के बारे में जानते होंगे फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, बटरफ्लाई ऐसे कई तरीके हैं, जिसमें लोग तैराकी करते हैं कोई उल्टा होकर तैरता है तो कोई सीधा लेकिन प्रमोद अपने हाथों और पैरों को बांधकर तैरते हैं। बस इतना ही नहीं वह अपनी पीठ पर पत्थर भी बांध लेते हैं। प्रमोद लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए सन्देश देना चाहते हैं। साथ ही प्रमोद वर्ल्ड रिकॉड बनाकर काशी का नाम रोशन करना चाहते हैं।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें प्रमोद के स्‍वीमिंग की तस्‍वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

6 वर्षों से इस अनोखे तरीके से कर रहे हैं तैराकी

-वाराणसी के दरभंगा घाट पर रहने वाले 32 वर्षीय प्रमोद साहनी अपने हाथ-पैर को बांधकर बड़ी आसानी से गंगा में तैराकी करते हैं।

-प्रमोद पिछले 6 वर्षों से गंगा में इस अनोखे तरीके से तैराकी कर रहे हैं।

-प्रमोद के इस कला के बारे में जो भी सुनता है वह एक बार इनको तैरते हुए जरूर देखना चाहता है।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें प्रमोद के स्‍वीमिंग की तस्‍वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

-गंगा की लहरों पर बड़ी आसानी से तैर रहे प्रमोद का हाथ और पैर रस्सी से बंधा हुआ होता है।

-प्रमोद अपने पीठ पर 3 किलो का पत्थर भी बांधा लेते हैं।

-इस तरह तैरते हुए प्रमोद गंगा को पार कर सकते हैं। जिसकी दूरी लगभग तीन सौ मीटर है।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें प्रमोद के स्‍वीमिंग की तस्‍वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

प्रमोद की तैराकी देख लोग हैरान हैं

-रमोद ने 2010 में हाथ-पैर बांधकर गंगा को पार किया था।

-गंगा की लहरों पर हाथ पैर बांधकर तैराकी करने वाले प्रमोद सालों से इसकी प्रैक्टिस करते आ रहे हैं।

-प्रमोद को ऐसे तैरता हुए देखने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें प्रमोद के स्‍वीमिंग की तस्‍वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

-घाट पर तैरते देख रही संगीता कहती हैं कि ऐसे किसी को तैरते हमने पहले कभी नहीं देखा।

-हर कोई प्रमोद की तैराकी अंदाज को देखकर खुश हो रहा है लोग ख़ुशी से ताली बजा रहे हैं।

-प्रमोद बड़ी आसानी से गंगा की लहरों पर अपने तैराकी के अनोखे अंदाज का प्रदर्शन कर रहे हैं।

[/nextpage]

Tags:    

Similar News