मुंबई : आरबीआई ने बुधवार को जारी 'डिवेलपमेंटल ऐंड रेग्युलेटरी पॉलिसीज' पर स्टेटमेंट जारी करते हुए डिजिटल पेमेंट से जुड़ी कंपनियों को कड़ा मैसेज दिया। आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट सेक्टर में कुछ बड़ी कंपनियों के दबदबे पर अपनी चिंता जताई है।
ये भी देखें : मोदी सरकार में पहली बार रेपो और रिवर्स रेपो रेट में 0.25 पर्सेंट का इजाफा
गूगल तेज, पेटीएम, फोनपे, ऐमजोन पे और फेसबुक को दिए अपने संदेश में आरबीआई ने कहा कि वह डिजिटल बाजार में सिर्फ कुछ बड़े खिलाड़ी नहीं चाहता है, जो भारतीय खुदरा बाजार में अपनी धाक जमाएं। आरबीआई चाहता है कि खुदरा डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में कई और कंपनियां शामिल हों।
ये भी देखें : हाईकोर्ट ने फेसबुक को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, वजह भी जान लीजिए
आरबीआई ने कहा कि कुछ ही कंपनियों के होने से रिटेल पेमेंट बाजार में 'कॉन्सनट्रेशन रिस्क' की संभावना बढ़ने का खतरा रहता है। यानी कुछ ही कंपनियों पर निर्भर रहने की स्थिति में सिस्टम के ध्वस्त होने की संभावना पैदा हो सकती है। इसी को ध्यान में रखकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र की कुछ और कंपनियों को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है। आरबीआई इस संबंध में 30 सितंबर तक पॉलिसी पेपर लाएगा।