शोपियां गोलीबारी : प्राथमिकी में नामजद जवानों को गिरफ्तार करें : NC

Update: 2018-01-29 10:18 GMT

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के विपक्षी दल नेशनल कॉफ्रेंस (एनसी) ने शोपियां जिले में हुई गोलीबारी मामले में दर्ज प्राथमिकी में नामजद सैनिकों की गिरफ्तारी की मांग की है। शोपियां में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में दो युवा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी।

विधानसभा में युवा प्रदर्शनकारियों की मौत पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए एनसी के वरिष्ठ नेता अली मुहम्मद सागर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री (महबूबा मुफ्ती) जल्द ही घोषणा करेंगी कि गोलीबारी में शामिल जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है।"

ये भी देखें :पंजाब को सुलगाने की कोशिश, कश्मीरी आतंकियों से हाथ मिला रहे खालिस्तान समर्थक

गानोपोरा गांव में शनिवार को प्रदर्शनकारी भीड़ द्वारा सेना के काफिले पर हमले के बाद सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में दो युवा प्रदर्शनकारियों जावेद अहमद और सुहेल अहमद की मौत हो गई थी।

राज्य सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि पुलिस ने सेना की 10 गढ़वाल यूनिट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

इस एफआईआर में एक मेजर भी आरोपित है।

Tags:    

Similar News