अब कोलकाता में तोड़ी गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति, गृह मंत्रालय सख्त

Update: 2018-03-07 04:28 GMT

कोलकाता: त्रिपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लेनिन की मूर्ति ढहाने और तमिलनाडु के वेल्लूर जिले में ख्यातिप्राप्त समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई. वी. रामासामी पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने के बाद अब कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई है।

ये भी पढ़ें ...तमिलनाडु: पेरियार की मूर्ति तोड़ने की कोशिश, BJP दफ्तर पर फेंका बम

दूसरी तरफ, देश के अलग-अलग राज्यों में मूर्ति तोड़ने की घटनाओं के सामने आने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की है। इस मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गृहमंत्री से बात की है। साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्यों को मूर्ति तोड़ने की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें ...त्रिपुरा में गिराई गई लेनिन की मूर्ति, कई जिलों में हिंसा, गृह मंत्रालय सक्रिय

Tags:    

Similar News