जेटली पर और हमलावर हुए स्वामी, कहा- कर लूंगा शाह-मोदी से बात

Update:2016-06-24 04:04 IST

नई दिल्लीः बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर ताजा हमला बोला है। स्वामी को जेटली ने बुधवार को अनुशासन में रहने को कहा था। इस पर गुरुवार को स्वामी ने कहा कि जेटली ने क्या कहा, उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ ही अब उन्होंने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को भी घेरने की कोशिश की।

जेटली पर क्या बोले स्वामी?

-जेटली जी क्या बोले, क्या नहीं बोले इससे मुझे क्या लेना-देना।

-जो मुझे कहना था, वह मैंने कह दिया है।

-जरूरत पड़ने पर बीजेपी अध्यक्ष और पीएम से बात करूंगा।

यह भी पढ़ें...CEA को लेकर स्वामी-जेटली में ठनी, वित्त मंत्री बोले- अनुशासन में रहें

आर्थिक मामलों के सचिव पर साधा निशाना

-सुब्रहमण्यम स्वामी ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पर भी निशाना साधा।

-दास को उन्होंने कांग्रेस नेता चिदंबरम के प्रॉपर्टी केस से जुड़ा करार दिया।

-इससे पहले बुधवार को मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रहमण्यम पर निशाना साधा था।

-स्वामी के हमलों के बाद आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने दूसरी बार पद संभालने से इनकार किया था।

स्वामी के ताजा हमले पर क्या बोले जेटली?

-जेटली ने शक्तिकांत दास को अनुशासित सिविल सर्वेंट बताया।

-चीन में एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की बैठक में गए हैं जेटली।

-जेटली ने कहा कि शक्तिकांत पर गलत और फर्जी हमला किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News