स्कूल में घुसकर किया टीचर का मर्डर, बाइक से आए थे 3 बदमाश

Update:2016-04-24 12:19 IST

बागपत: खिदौड़ा गांव में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने प्राइमरी स्कूल में घुसकर एक टीचर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हालांकि इसमें किसी बच्चे को गोली नहीं लगी। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे गांववालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसे मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। उन्हें देखते ही नाराज गांववालों का गुस्सा पुलिस पर फूटा पड़ा।

क्या है पूरा मामला ?

-खिंदौड़ा गांव के रहने वाले टीचर सत्यपाल बच्चों को पढ़ा रहे थे।

-तभी स्कूल के बाहर एक बाइक आकर रूकी।

-तीन शख्स उतरे और स्कूल में घुस आए।

-उन्होंने सत्यपाल पहले बातचीत की और उसके बाद गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।

-गोलियों की आवाज सुनकर बच्चे चिल्लाते हुए स्कूल से बाहर की तरफ दौड़े।

-गांववाले ने भी मौके पर पहुंच एक बदमाश को पकड़ लिया।

-टीचर की मौत से गुस्साए लोगों ने बदमाश को वहीं पीट-पीटकर मार डाला।

गांववालों ने एक बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला

 

क्या कहना है मृतक टीचर के परिजनों का ?

-मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी सत्यपाल पर हमला हुआ था।

-इसकी तहरीर भी थाने में दी गई थी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरती और कोई कार्रवाई नहीं की।

जल्द करेंगे बदमाशों को अरेस्ट-एसपी

-एसपी रवि शंकर छवि ने बताया कि उन्होंने बदमाशों के पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं।

-बदमाशों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News