How to Clean AC: बिना पैसे खर्च किए 5 ट्रिक्स से घर पर ही AC की करें सर्विसिंग, कूलिंग होगी मिनटों में ठीक
How to Clean AC: कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली हैं, चिलचिलाती धूप में बाहर घूमने से लू, डिहाइड्रेशन की चपेट में अक्सर लोग आ जाते हैं।;
How to Clean AC(photo-social media)
How to Clean AC: कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली हैं, चिलचिलाती धूप में बाहर घूमने से लू, डिहाइड्रेशन की चपेट में अक्सर लोग आ जाते हैं। इस भरी गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर, ऐसी का इस्तेमाल करते हैं। परन्तु सर्दियों में लगभग 5-6 महीने एसी बंद रहता है, ऐसे में बिना ऐसी साफ़ किए सर्विसिंग कराए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है। बिना सर्विसिंग कराए एसी को चलाने से ये अच्छी तरह से कूल नहीं करेगा कमरे और धूल-गंदगी भी घर में फैल जाएगी। गंदी AC का इस्तेमाल करने से ऐसी में कोई हवा नहीं आती है। ऐसे में लोगो को ऐसी सर्विस करवाने के लिए बहुत खर्चा करना पड़ता है, पर आप इसे घर पर भी खुद ही साफ कर सकते हैं।
घर प एसी साफ करने के टिप्स
1.अगर आप एसी को साफ करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप स्विच बोर्ड से प्लग निकाल दें, ताकि आपको करेंट ना लगें। ऐसी की सफाई करने के बाद बिजली का बिल भी कम आएगा।
2. स्प्लिट एसी हो या फिर विंडो एसी को अच्छे से साफ़ करना जरुरी हैं। इसमें धूल, गंदगी जमा हो जाती हैं जिसे हटाना बेहद जरुरी होता है।
3. आप किसी सूखे और सॉफ्ट कपड़े से पहले चारों तरफ पोछ दें, इसके लिए किसी सॉफ्ट ब्रश का भी यूज कर सकते हैं।
4. फिल्टर्स को अच्छे से साफ करना है, यहां धूल-गंदगी सबसे अधिक लगती है। अगर इसे आप साफ़ नहीं करते है तो फिल्टर्स के जरिए हवा भी धूल, डस्ट भरी ही निकलेगी। ऐसे में आप हर एक सप्ताह या 15 दिन पर खुद से फिल्टर को निकालकर पानी से धो दें।
5. एसी के बाहरी बॉडी पर दाग, धब्बे लगे नजर आ रहे हैं तो उसे आप गीले कपड़े में हल्का सा लिक्विड सोप, सर्फ लगाकर साफ कर सकते हैं। वायर को चेक कर लें कहीं कोई तार जली हुई तो नहीं है। इससे शॉट सर्किट नहीं होगा। एसी में कोई खराबी नहीं आएगी, साफ-सफाई करने के बाद एसी ऑन करके देखें अगर कूलिंग कम हो या नहीं हो रही हो तो हो सकता है गैस खत्म हो गया हो. इसके लिए आप तुरंत एक्सपर्ट को बुलाएं।